Election 2024: छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, जानें कहां कितना हुआ मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2223818

Election 2024: छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, जानें कहां कितना हुआ मतदान

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभासीटों पर दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल को मतदान पूरा हो गया है. आज राज्य की 11 में 3 सीट राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीटों पर वोटिंग हुई. जानते हैं कि इन सीटों पर क्या रहे मतदान के आंकड़ें- 

Election 2024: छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, जानें कहां कितना हुआ मतदान

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए 3 चरणों में मतदान होना है. इसके लिए आज 26 अप्रैल को राज्य की 11 में से 3 सीटों पर वोटिंगो हो गई है. दूसरे चरण में प्रदेश में 75.15% वोटिंग हुई. आज राज्य की राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के वोटर्स ने नेताओं की किस्मत को EVM में बंद किया. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा. उससे पहले जानते हैं कि तीनों सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ. कहां सबसे कम वोटिंग हुई और कहां वोटर्स ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. 

कांकेर लोकसभा सीट
कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 75.46 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर कुल 8 विधानसभा सीट शामिल हैं. इस सीट से BJP ने भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है.

कांकेर लोकसभा सीट पर वोट प्रतिशत
कांकेर में कुल 75.46% वोटिंग
अंतागढ़- 74.00% 
भानुप्रतापुर- 75.50% 
डोंडी लोहारा- 74.97% 
गुंडरदेही- 74.04% 
कांकेर- 76.30% 
केशकाल- 75.50% 
संजारी बालोद-  74.87% 
सिहावा- 78.97% 

महासमुंद लोकसभा सीट
महासमुंद लोकसभा सीट पर कुल 73.83% वोटिंग हुई. इस सीट पर भी कुल 8 विधानसभा सीट- सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रावागढ़, कुरूद और धमतरी शामिल हैं.  इस सीट से BJP ने रुपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है.
महासमुंद में कुल 73.83%  वोटिंग
बसना-73% 
बिंद्रावागढ़- 80.10% 
धमतरी- 74% 
खल्लारी- 69.47% 
कुरूद-76.80% 
महासमुंद-68.12% 
राजिम- 74.69% 
सरायपाली- 74.08% 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

राजनांदगांव लोकसभा सीट
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कुल 76.16% वोटिंग हुई. इस सीट पर भी कुल 8 विधानसभा सीट- पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी और मोहला-मानपुर शामिल हैं.  इस सीट से BJP ने संतोष पांडेय को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व CM भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है.
राजनांदगांव में कुल 76.16% वोटिंग
डोंगरगांव-79.40%
डोंगरगढ़-78.23%
कवर्धा-74.60%
खैरागढ़-77.80%
खुज्जी- 80.20%
मोहला-मानपुर-75.50%
पंडरिया- 70.75%
राजनांदगांव-76.67% 

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के दौरान तीन सीट- राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद पर वोटिंग हुई. इनमें से सबसे ज्यादा राजनांदगांव सीट पर 76.16% वोटिंग हुई. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. वहीं, अब बाकी सीटों पर तीसरे चरण के दौरान 7 मई को वोटिंग होगी. 

ये भी पढ़ें- Ujjain News: बाबा महाकाल के भक्तों के लिए गुड न्यूज, अब आप भी कर सकेंगे जल अर्पित, जानें समय

Trending news