Advertisement

Ceiling fan

alt
Top-5 Smart Ceiling Fan: गर्मियों के बाद अब मॉनसून आ चुका है. लेकिन दोपहर में अभी भी गर्मी पड़ रही है. बारिश में देखा जाता है कि घर में उमस बढ़ जाती है. ऐसे में ठंडक पाने के लिए सीलिंग फैन की जरूरत पड़ती है. लोग सस्ते के चक्कर में ऐसे पंखे खरीद लेते हैं जो ज्यादा बिजली खपत करते हैं और हवा भी ज्यादा नहीं देते हैं. लेकिन एक बार खर्च करके सालों-साल चलने वाले पंखे खरीदना स्मार्ट मूव होता है. आज-कल मार्केट में स्मार्ट सीलिंग फैन्स आ चुके हैं. जो काफी मजबूत होते हैं और रिमोट से काम करते हैं. आप सीलिंग फैन को अपने डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. यह वॉइस असिस्टेंस जैसे अलेक्स या गूगल होम के साथ भी काम कर सकते हैं. इसमें पांच स्तरीय स्पीड भी है जिसे टच और वॉइस दोनों से मैनेज किया जा सकता है.  
Jul 21,2022, 11:01 AM IST

Trending news