Alwar में 'जल हुआ जानलेवा'! नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीएचईडी प्रमुख को लिखा पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2224213

Alwar में 'जल हुआ जानलेवा'! नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीएचईडी प्रमुख को लिखा पत्र

Alwar News: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने  अलवर में पिछले एक महीने से दूषित पानी की सप्लाई की बात कही है. इसको लेकर जूली ने पीएचईडी प्रमुख शासन सचिव समित शर्मा को पत्र लिखा है और कहा है कि  पिछले दिनों दूषित जल से एक बच्चे को पीलिया हुआ था. सोयम सैनी की पीलिया से मौत हुई. 

tikaram Jully

Alwar News: एक तरफ जहां राजस्थानवासी भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने को मजबूर हो रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ अलवर में पीने वाला जल जानलेवा हो रहा है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल उठाए हैं.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने  अलवर में पिछले एक महीने से दूषित पानी की सप्लाई की बात कही है. इसको लेकर जूली ने पीएचईडी प्रमुख शासन सचिव समित शर्मा को पत्र लिखा है और कहा है कि  पिछले दिनों दूषित जल से एक बच्चे को पीलिया हुआ था. सोयम सैनी की पीलिया से मौत हुई. मृतक की दो बहनें अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

fallback

इसके आगे टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर में 2 दिन में एक बार सरकारी पानी की सप्लाई की जा रही है, फिर भी घरों में दूषित जल क्यों आ रहा है? इसको लेकर  टीकाराम जूली ने की जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.

fallback

Trending news