तीसरे चरण की 93 सीटों पर 63 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें कौन से राज्य रहे आगे?

Third Phase turnout: कुल आंकड़ों की बात करें तो 543 लोकसभा सीटों में से 283 पर मतदान हो चुका है. पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2024, 11:18 PM IST
  • तीसरे चरण के आंकड़े सामने आए.
  • अभी फाइनल आंकड़े सामने नहीं आए.
तीसरे चरण की 93 सीटों पर 63 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें कौन से राज्य रहे आगे?

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों में मंगलवार को 93 सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं. 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की इन सीटों पर रात 10 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 63.07 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा है. चुनाव आयोग ने बताया है कि मतदान के आंकड़े अंतिम नहीं हैं और इनमें आगे बदलाव की संभावना है क्योंकि जारी आंकड़ों में पोस्टल बैलट शामिल नहीं हैं. इसके अलावा कुछ पोलिंग स्टेशनों से डाटा आने में थोड़ा अधिक समय लगता है.

किन राज्यों में कितनी वोटिंग
देश के निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक 10 बजे तक सबसे ज्यादा 76.68% मतदान असम में हुआ है. बता दें कि सबसे कम वोटिंग गुजरात में हुई है. राज्य में 57.31 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. गोवा में 74.52 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.96 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसके अलावा कर्नाटक में 69.44%, छत्तीसगढ़ में 68.62%, मध्य प्रदेश में 65.95%, दादर-नागर हवेली और दमन एवं दीव में 65.23% और महाराष्ट्र में 60.06% वोटिंग हुई. बिहार से 57.85 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश से 57.34 प्रतिशत मतदान की खबर है.

अब तक कितनी सीटों पर हुए चुनाव
अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो 543 लोकसभा सीटों में से 283 पर मतदान हो चुका है. पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. तीसरे चरण के साथ ही 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है.

ये भी पढ़ें- J-K: मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर बासित अहमद डार, 10 लाख का था इनामी; सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़