दुनिया के वो देश, जहां नहीं रहते भारतीय

दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी भारत की है. चीन को पछाड़कर भारत पहले नंबर पर पहुंचा था.

दुनिया में आप कहीं भी जाएंगे तो भारतीय या फिर भारतीय मूल के लोग तो आपको जरूर मिल जाएंगे.

वर्ल्ड मीटर की मानें तो भारत की मौजूदा आबादी 1,439,303,787 है.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करीब 195 देशों में भारतीय रहते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां भारतीयों की कोई आबादी नहीं है.

आइए अब आपको दुनिया के ऐसे ही देशों के बारे में बताते हैं.

सैन मारिनो

यह देश इटली के एपिनेन पर्वतों में स्थित है और यहां कोई भी भारतीय नहीं रहता है.

बुल्गारिया

बाल्कन का घर, ब्लैक सी और रेतों से भरे समंदर के तट के लिए फेमस इस देश में भारतीयों का नामोनिशान नहीं है.

तुवालु

तुवालु दुनिया के सबसे छोटे देशों में शुमार है और यहां भी भारतीय आबादी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story