KKR vs PBKS: पंजाब ने किया टी20 इतिहास में सबसे सफल रन चेज, कोलकाता के खिलाफ कर दिया कमाल
Advertisement
trendingNow12223509

KKR vs PBKS: पंजाब ने किया टी20 इतिहास में सबसे सफल रन चेज, कोलकाता के खिलाफ कर दिया कमाल

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings : आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया.

KKR vs PBKS:  पंजाब ने किया टी20 इतिहास में सबसे सफल रन चेज, कोलकाता के खिलाफ कर दिया कमाल
LIVE Blog

IPL 2024 KKR vs PBKS : आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. उसने इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज कर लिया. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए चारों बल्लेबाजों ने कमाल की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो 48 गेंद पर 108 और शशांक सिंह 28 गेंद पर 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रन बनाए. राइली रूसो ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली.

इस हार के बाद कोलकाता के 8 मैच में 10 अंक हैं. उसे तीसरी हार मिली है. कोलकाता ने अब तक 5 मैच जीते हैं. दूसरी ओर, पंजाब को 9 मैचों में तीसरी जीत मिली है. वह अंक तालिका में छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

 

26 April 2024
23:30 PM

KKR vs PBKS : पंजाब ने किया कमाल

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर इतिहास रच दिया. उसने 262 रन के टारगेट को हासिल कर लिया. यह टी20 इतिहास में सबसे सफल रन चेज है. पंजाब ने 8 गेंद शेष रहते 262 रन बनाकर मैच को जीत लिया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

23:07 PM

IPL 2024 KKR vs PBKS Live: बेयरस्टो ने लगाया शानदार शतक

जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है. पंजाब ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. बेयरस्टो 45 गेंद पर 100 और शशांक सिंह 21 गेंद पर 43 रन बनाकर नॉटआउट हैं. पंजाब को जीत के लिए 3 ओवर में 34 रन चाहिए.

22:53 PM

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब के 200 रन पूरे

पंजाब किंग्स के 200 रन पूरे हो गए हैं. उसने 15 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बना लिे हैं. जॉनी बेयरस्टो 42 गेंद पर 97 और शशांक सिंह 12 गेंद पर 19 रन बनाकर नॉटआउट हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर ली है. राइली रूसो 16 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए, सुनील नरेन की गेंद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर को कैच थमा दिया.

22:29 PM

TATA IPL 2024 Live: पंजाब ने 10 ओवर में बनाए 132 रन

पंजाब किंग्स की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने एक विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 28 गेंद पर 57 और राइली रूसो 12 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर ली है. पंजाब को पहला झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा. वह 20 गेंद पर 54 रन बनाकर रनआउट हो गए.

21:30 PM

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब को मिला मुश्किल लक्ष्य

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 262 रन का टारगेट दिया है. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए. उसके लिए सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट ने तूफानी पारियां खेलीं. फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंद पर 75 और सुनील नरेन ने 32 गेंद पर 71 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंद पर 39, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद पर 28 और आंद्रे रसेल ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. रिंकू सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप सिंह 3 गेंद पर 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट झटके.

21:02 PM

KKR vs PBKS Live Score Updates: आंद्रे रसेल पवेलियन लौटे

कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरा झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा. वह 12 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. रसेल को अर्शदीप सिंह ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया. कोलकाता ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 206 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 14 गेंद पर 22 और श्रेयस अय्यर 2 गेंद पर 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:50 PM

KKR vs PBKS Live: फिलिप सॉल्ट पवेलियन लौटे

कोलकाता को दूसरा झटका फिलिप सॉल्ट के रूप में लगा. वह 37 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए. सॉल्ट ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैम करन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. कोलकाता ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 11 गेंद पर 15 और आंद्रे रसेल 5 गेंद पर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:37 PM

IPL 2024 KKR vs PBKS Live: सुनील नरेन को राहुल चाहर ने किया आउट

पंजाब किंग्स को पहली सफलता राहुल चाहर ने दिलाई. उन्होंने 32 गेंद पर 71 रन बनाए. नरेन ने इस दौरान 9 चौके और 4 छक्के लगाए. चाहर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लिया. कोलकाता ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. फिलिप सॉल्ट 34 गेंद पर 63 और वेंकटेश अय्यर 7 गेंद पर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:20 PM

IPL 2024 KKR vs PBKS Live: नरेन और सॉल्ट ने लगाया अर्धशतक

पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर सुनील नरेन और फिलिप सॉल्ट तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी कर ली है. कोलकाता ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 118 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन 27 गेंद पर 60 और फिलिप सॉल्ट 27 गेंद पर 52 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

20:05 PM

TATA IPL 2024 Live: पावरप्ले में कोलकाता ने बनाए 76 रन

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया है. उसने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन 15 गेंद पर 38 और फिलिप सॉल्ट 21 गेंद पर 35 रन बनाकर नॉटआउट हैं. दोनों बल्लेबाजों ने 2-2 छक्के लगाए हैं. पंजाब के खिलाड़ियों ने दोनों को एक-एक जीवनदान दिया है. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन का कैच छूटा. हर्षल पटेल की गेंद पर हरप्रीत बराड़ गेंद को नहीं लपक पाए. वहीं, छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान सैम करन ने उनका कैच छोड़ दिया. अर्शदीप सिंह की गेंद पर वह फिलिप सॉल्ट का कैच नहीं ले पाए.

19:09 PM

KKR vs PBKS Live Score Updates: पंजाब ने गेंदबाजी चुनी

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ है. लियाम लिविंगस्टोन की जगह जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है. वहीं. कोलकाता की टीम में 24.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क नहीं हैं. वह चोटिल हैं. उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा को मौका मिला है. वह कोलकाता के लिए पहली बार खेलने उतरे हैं.

18:54 PM

KKR vs PBKS Live Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता ने 21 मैच अपने नाम किए हैं. पंजाब को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. अब देखना है कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.

Trending news