Pradosh Vrat 2023 May: कल प्रदोष व्रत पर रहेगा पंचक और भद्रा का साया! जानें पूजा का सही मुहूर्त
Advertisement
trendingNow11697673

Pradosh Vrat 2023 May: कल प्रदोष व्रत पर रहेगा पंचक और भद्रा का साया! जानें पूजा का सही मुहूर्त

Jyeshtha Pradosh Vrat 2023 date: ज्येष्ठ माह का पहला प्रदोष व्रत कल 17 मई, बुधवार को रखा जाएगा. इस समय पंचक भी चल रहे हैं. ऐसे में पंचक और भद्रा काल का ध्‍यान रखते हुए प्रदोष व्रत की पूजा करें. 

फाइल फोटो

Pradosh Vrat May 2023 Date: हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. कृष्‍ण पक्ष और शुक्‍ल पक्ष दोनों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत और त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए प्रदोष व्रत में भोलेनाथ की पूजा की जाती है. इस बार ज्‍येष्‍ठ माह के कृष्‍ण पक्ष का प्रदोष व्रत कल 17 मई को रखा जाएगा. 

प्रदोष व्रत तिथि

हिंदी पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 16 मई दिन मंगलवार की रात 11 बजकर 36 मिनट पर प्रारंभ होगी और अगले दिन बुधवार 17 मई की रात 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि के अनुसार प्रदोष व्रत 17 मई, बुधवार को रखा जाएगा. 17 मई को बुध प्रदोष की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 06 मिनट से प्रारंभ होगा और रात 09 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. वहीं प्रदोष व्रत पूजा का शुभ उत्तम मुहूर्त रात 08 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. इस शुभ समय में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करना बहुत लाभ देगा. इससे सारे कष्‍ट दूर होते हैं, साथ ही भोलेनाथ प्रसन्‍न होकर मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं. 

प्रदोष व्रत के दिन शुभ योग 

इस बार बुध प्रदोष व्रत रहेगा और उस दिन पंचक और भद्रा भी हैं. ऐसे में शुभ मुहूर्त में ही शिव पूजा करना श्रेयस्‍कर रहेगा. वहीं प्रदोष व्रत के दिन आयुष्मान और सौभाग्य योग भी बन रहे हैं. इसमें आयुष्‍मान योग 17 मई की सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगा जो रात 09 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ हो जाएगा. ये दोनों ही योग पूजा पाठ और शुभ कार्यों के लिए उत्तम माने जाते हैं.

प्रदोष व्रत पर पंचक और भद्रा

बुध प्रदोष व्रत के दिन पंचक सुबह 05 बजकर 29 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 39 मिनट (17 मई) तक रहेगा. वहीं भद्रा 17 मई की रात 10 बजकर 28 मिनट से अगले दिन 18 मई की सुबह 05 बजकर 29 मिनट तक है. भद्रा और पंचक के समय में शुभ कार्य वर्जित होता है.

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news