Advertisement
trendingPhotos2035646
photoDetails1hindi

डिब्बे बंद दाल में लग जाते हैं कीड़े, इन टिप्स से नहीं होगा खराब होने का डर

लोग काफी चीजों को ज्यादा समय के लिए स्टोर कर लेते हैं उसमें से एक है दाल, इसको लोग महीने तक के लिए रखते हैं. काफी लोग डिब्बे बंद दाल को रखते हैं और उसमें कीड़े लग जाते हैं. काफी कुछ करने के बाद भी दूर नहीं होते हैं. आपको बताते हैं कैसे दालों से कीड़ो को निकाल सकते हैं.

लहसुन की कलियां

1/5
लहसुन की कलियां

काफी लोग महीने भर तक के लिए एक डिब्बे में दाल को रख लेते हैं और उसमें कीड़े लग जाते हैं. अगर आप भी इससे काफी परेशान है तो आपको दाल में डिब्बे में लहसुन की कलियों को रख दें इससे कीड़े नहीं लगेंगे.

लौंग

2/5
लौंग

हर किसी के घर पर लौंग मिल ही जाता है, इसको आप दाल के डिब्बे में डाल दें. ऐसा करने से आपके दाल में कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे और काफी समय तक के लिए रख सकते हैं.

सरसों का तेल

3/5
सरसों का तेल

दाल को डब्बे में डालने से पहले आपको इसको अच्छे से सुखा लेना चाहिए. इससे दाल एक दम कड़क हो जाती है. इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाने से इसमें कीड़े नहीं लगेंगे.

नीम के पत्ते

4/5
नीम के पत्ते

नीम के पत्ते दाल के डिब्बे में डालने से भी उसमें कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे. दाल में कीड़े अधिकतर नमी के कारण लगते हैं इसलिए नमी ना लगने दे.

तेजपत्ता

5/5
तेजपत्ता

तेजपत्ता को रखने से भी डाल में कीड़े नहीं लगेंगे. ऐसा करने से आपकी दाल महीनों तक चल सकती है और कभी भी खराब नहीं होगी.  

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़