Fridge में बैक्टीरिया जमने से आने लगी है बदबू? नाक बंद करने के बजाए गंदगी को यूं करें साफ
Advertisement
trendingNow12035323

Fridge में बैक्टीरिया जमने से आने लगी है बदबू? नाक बंद करने के बजाए गंदगी को यूं करें साफ

Fridge Cleaning Tips: फ्रिज की सफाई के बिना हम अच्छी सेहत की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि खाने पीने की चीजों को ताजा रखने के लिए हम काफी हद तक इस मशीन पर डिपेंड हैं. 

Fridge में बैक्टीरिया जमने से आने लगी है बदबू? नाक बंद करने के बजाए गंदगी को यूं करें साफ

How To Clean A Refrigerator: खुद को सेहतमंद रखने के लिए ये बेहद जरूरी है हम हेल्दी और क्लीन फूड्स खाएं, ये तभी मुमकिन हो पाएगा जब हम अपने किचन और खासकर फ्रिज का साफ रखें. इस काम में जरा से कोताही आपके पूरे परिवार को बिमारियों का शिकार बना सकती है. खाने पीने की चीजों को ताजा रखने के लिए हम काफी हद तक अपने रेफ्रिजिरेटर पर पर डिपेंड है, लेकिन हम अक्सर इसकी सफाई का ख्याल नहीं रखते जिसकी वजह से इसमें बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं.

गंदे फ्रिज से आने लगी है बदबू
कई हफ्तों तक अगर फ्रिज (Fridge) साफ न किया जाए तो इस काफी बुरी बदबू आने लगती है और रेफ्रिजिरेटर (Refrigerator) में रखे जाने वाले भोजन जल्दी-जल्दी खराब होने लगते हैं. ऐसी नौबत आने से पहले ही आप पहले ही क्लीनलीनेस का ख्याल खरें. आइए जानते हैं कि फ्रिज को किस तरह साफ रखा जाता है. 
 

fallback

रेफ्रिजिरेटर को कैसे करें साफ?

1. सबसे पहले रेफ्रिजिरेटर में निचले लेवल पर रखी साग, सब्जियां और फल को बाहर कर दें.
2. इसके बाद फ्रिज को डी-फ्रॉस्ट कर दें और रेफ्रिजिरेटर के चारों तरफ जमीन को पोछे से घेर दें. ऐसा करने से पिघलते हुए बर्फ का पानी पोछा में जमा हो जाएगा.
3. अगर आप डी-फ्रॉस्ट नहीं करना चाह रहे हैं, तो बेहतर है कि फ्रिज से सारा सामन निकालकर डोर को कुछ घंटों के लिए खोल दें और सॉकेट से प्लग निकाल दें.
4. एक बर्तन में थोड़ा पानी को गर्म कर लें और इसमें नमक मिला दें. फिर एक कपड़े की मदद से फ्रिज को अंदर से अच्छी तरह साफ कर लें.
5. बाजार में फ्रिज साफ करने वाले स्प्रे भी आते हैं. वैसे आप बेकिंग सोडा या सफेद सिरके की मदद से भी क्लीनिंग कर सकते हैं. 
6. फ्रिज से बदबू निकालने के लिए इस काफी देर तक खुला रखें और ड्राई होने के लिए छोड़ दें.
7. फ्रिज में मौजूद ट्रे को बाहर निकालकर डिश वाश लिक्विड की मदद से धोकर साफ कर लें और इसे अच्छी तरह पोछकर रेफ्रिजिरेटर में लगा लें.
8. कोशिश करें कि पके हुए भोजन को 48 घंटे से ज्यादा फ्रिज में न रखें. बाकी चीजों को भी बहुत दिनों तक स्टोर न करें.
9. फ्रिज में किसी भी चीजों को पैक्ड या ढके हुए बर्तन में रखें, खाने को खुला छोड़ने पर गंध पूरे फ्रिज में फैलती है.
10. अगर किसी एक फूड से भी स्मेल आने लगे तो इसे बिना किसी देरी के बाहर निकाल लें. 

fallback

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news