बड़ीसादड़ी: जनसंख्या स्थिरता रैली का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253318

बड़ीसादड़ी: जनसंख्या स्थिरता रैली का हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी स्थित डूंगला में जनसंख्या स्थिरता रैली का आयोजन किया गया.

रैली  को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अधिकारी

Chittorgarh:चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी स्थित डूंगला में जनसंख्या स्थिरता रैली का आयोजन किया गया. भारत सरकार के निर्देशानुसार योग्य दंपतियों में सीमित परिवार एवं बच्चों में अंतराल रखने, जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जनजागृति पैदा करने और आमजन में छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने के लिए 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. 

पखवाड़े के तहत 11 जुलाई को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ब्लॉक स्तरीय रैली का आयोजन किया गया. रैली को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी माधव सिंह मीणा, एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.रैली कस्बे के विभिन्न मार्गो में संदेश देती हुई डूंगला बस स्टैंड, सदर बाजार, मंगलवाड़ रोड, मुख्य मार्ग, प्रेम नगर, में भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. इस अवसर पर डॉक्टर माधव सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण, बच्चों में अंतराल, व सीमित परिवार, के बारे में जागरूकता का संदेश दिया तथा आमजन को छोटा परिवार रखने के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक राहुल जैन एवं विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहें.

Reporter- Deepak Vyas

यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news