छत्तीसगढ़ में यहां डायन को मानते हैं देवी! मंदिर में होती है पूजा

Chhattisgarh Balod Paretin Mata Temple

अनोखी परंपरा

छत्तीसगढ़ में अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां के लोगों की आस्था भी किसी से छुपी नहीं है.

'डायन' की पूजा

बालोद जिले के झिंका गांव में 'डायन' को देवी के रूप में पूजा जाता है.

परेतिन माता मंदिर

बालोद में परेतिन माता मंदिर नामक एक छोटा सा मंदिर है, जहां लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं.

200 साल से भी ज्यादा पुराना मंदिर

इस मंदिर के पीछे की कहानी और कब से मान्यता है. इस बारे में कोई नहीं जानता है. ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर 200 साल से भी ज्यादा पुराना है.

कई सालों से हो रही है पूजा

मंदिर को लेकर ग्रामीण बताते हैं कि सैकड़ों साल पहले से उनके पूर्वज परेतिन माता को मानते और पूजते आ रहे हैं.

हो जाती है घटना

मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस रास्ते से गुजरता है और कुछ नहीं देता है, उसके साथ कुछ न कुछ घटना हो जाती है.

बड़ी संख्या में भक्त आते हैं

नवरात्रि में परेतिन माता की विशेष पूजा की जाती है और बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं.

अनोखी मान्यता

परेतिन माता की यह अनोखी मान्यता इस गांव में सदियों से चली आ रही है और आज भी कायम है.

VIEW ALL

Read Next Story