Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2223686
photoDetails1mpcg

Engineering Colleges: इन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कम फीस में बनें इंजीनियर, जानिए यहां का प्लेसमेंट और पैकेज!

MP Top 5 Government Engineering Colleges:  एमपी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कई बेहतरीन सरकारी कॉलेज हैं. इनमें से कुछ टॉप कॉलेजों के नाम हैं IIT Indore, MANIT Bhopal, IIITM Gwalior, IIITDM Jabalpur और RGPV Bhopal. इन कॉलेजों में प्लेसमेंट अच्छा है, पैकेज भी अच्छा मिलता है, फैकल्टी अनुभवी है और कैंपस लाइफ भी अच्छी होती है.

1/8

अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर को 2023 में NIRF ने इंडिया लेवल पर 88वां स्थान दिया था. 160 एकड़ में फैले इस कॉलेज से 2022 में 217 बच्चे प्लेसमेंट के लिए बैठे थे और उन्हें 306 जॉब ऑफर मिले थे. 2022 में इसका हाईएस्ट पैकेज 1.95 करोड़ का और एवरेज पैकेज 22 लाख का रहा था.

 

2/8

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंदौर को 2023 में NIRF ने इंडिया लेवल पर 14 वां स्थान दिया था. 500 एकड़ में फैले इस कॉलेज से 2023 में 90% बच्चे प्लेस्ड हुए थे. 2023 में इसका हाईएस्ट पैकेज 68 लाख का और एवरेज  पैकेज 25 लाख का रहा था.

 

3/8

इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग, जबलपुर को 2023 में NIRF ने इंडिया लेवल पर 97वां स्थान दिया था. 260 एकड़ में फैले इस कॉलेज से 2023 में 100 से ज्यादा कंपनी आईं थीं. जिन्हे 350 जॅाब ऑफर दिए थे .2023 में इसका हाईएस्ट पैकेज 83 लाख का लगा था.

 

4/8

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल NAAC  ग्रेड 'ए' की मान्यता प्राप्त है. 247 एकड़ में फैले इस कॉलेज के एल्युमिनी पद्मश्री से सम्मानित कंप्यूटर वैज्ञानिक दीपक पाठक और नोबेल प्राइज से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी हैं. 2023 में इलके यहां से 12 बच्चे इन्फोसिस लिमिटेड.में 15 एचसीएल टेक्नोलॉजीज में, 62 पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड में प्लेसड हुए थे.

 

5/8

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी भोपाल को 2023 में NIRF ने इंडिया लेवल पर 80वां स्थान दिया था. 1960 में स्थापित हुआ यह कॅालेज 650 एकड़ में फैला हुआ है .2023 में इसका हाईएस्ट पैकेज 82 लाख का और एवरेज  पैकेज 15 लाख का रहा था.

 

6/8

आइए आपको राज्य के टॉप 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, पैकेज और अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं.

7/8

एमपी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कई बेहतरीन सरकारी कॉलेज हैं. गौरतलब है कि सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई भी शानदार होती है. साथ ही यहां फीस भी कम होती है.

 

8/8

क्या आप 12वीं के नतीजे आने के बाद इंजीनियरिंग को करियर के तौर पर करना चाहते हैं?