Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2238569
photoDetails1mpcg

Capitals of MP: एक नहीं मध्य प्रदेश की हैं 10 राजधानी, क्या सभी के नाम जानते हैं आप?

10 Capitals of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की एक-दो नहीं बल्कि 10 राजधानी हैं. क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश की खेल राजधानी, ऊर्जा राजधानी, धार्मिक राजधानी, न्यायधानी के बारे में जानते हैं? यहां जानिए सभी 10 राजधानियों के बारे में-

1/11

Capitals of Madhya Pradesh: वैसे तो हर राज्य की एक ही राजधानी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश की 10 राजधानियां हैं. भोपाल राज्य की प्रशासनिक राजधानी है. इसके अलावा जानिए मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी, धार्मिक राजधानी, खेल राजधानी,  न्यायधानी, कमर्शियल राजधानी समेत सभी 10 राजधानी के बारे में- 

प्रशासनिक राजधानी (Administrative Capital, Bhopal)

2/11
प्रशासनिक राजधानी (Administrative Capital, Bhopal)

प्रशासनिक राजधानी (Administrative Capital, Bhopal)- भोपाल मध्य प्रदेश की 'प्रशासनिक राजधानी' है. यहां  प्रदेश के गवर्नर , मुख्यमंत्री और सभी मंत्रालय, सचिवालय आदि हैं. ऐसे में सभी प्राशसनिक काम यहीं से होते हैं. 

न्यायधानी (Judicial Capital, Jabalpur)

3/11
न्यायधानी (Judicial Capital, Jabalpur)

न्यायधानी (Judicial Capital, Jabalpur)-  मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर को कहा जाता है क्योंकि जबलपुर में ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट है. वहीं, ग्वालियर और इंदौर में MP हाई कोर्ट की खंडपीठ है. 

मैंगनीज कैपिटल (Maganese Capital, Balaghat)

4/11
मैंगनीज कैपिटल (Maganese Capital, Balaghat)

मैंगनीज कैपिटल (Maganese Capital, Balaghat)- बालाघाट को मध्य प्रदेश का 'मैंगनीज कैपिटल'कहा जाता है. दरअसल, मध्य प्रदेश भारत में मैंगनीज अयस्क का सबसे बड़ा स्त्रोत है. भारत में मैंगनीज उत्पादन का लगभग 80% बालाघाट जिले से आता है.

ऊर्जा राजधानी (Energy Capital, Singrauli)

5/11
ऊर्जा राजधानी (Energy Capital, Singrauli)

ऊर्जा राजधानी (Energy Capital, Singrauli)- सिंगरौली को मध्य प्रदेश की 'ऊर्जा राजधानी' कहा जाता है. यहां भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है. इस पावर स्टेशन की क्षमता 4,760 मेगावाट बिजली उत्पादन की है.

धार्मिक राजधानी (Religious Capital, Ujjain)

6/11
धार्मिक राजधानी (Religious Capital, Ujjain)

धार्मिक राजधानी (Religious Capital, Ujjain)- उज्जैन को मध्य प्रदेश की 'धार्मिक राजधानी' कहा जाता है. यहां भगवान शिव की 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर समेत कई मंदिर हैं और शिप्रा नदी के घाट हैं. 

कमर्शियल कैपिटल (Commercial Capital, Inodore)-

7/11
कमर्शियल कैपिटल (Commercial Capital, Inodore)-

कमर्शियल कैपिटल (Commercial Capital, Inodore)- इंदौर को मध्य प्रदेश की 'कमर्शियल कैपिटल' यानी व्यवसायिक राजधानी कहा जाता है. ये शहरल मध्य भारत का बड़ा व्यापारिक केंद्र है. इंदौर को 'मिनी मुंबई' के नाम से भी जाना जाता है. 

समर कैपिटल (Summer Capital, Pachmarhi)

8/11
समर कैपिटल (Summer Capital, Pachmarhi)

समर कैपिटल (Summer Capital, Pachmarhi)- सतपुड़ा के पहाड़ों पर स्थित खूबसूरत पचमढ़ी को मध्य प्रदेश की 'समर कैपिटल' यानि गर्मियों की राजधानी कहा जाता है. ये मध्य प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे राज्य का शिमला भी कहा जाता है. 

स्पोर्ट्स कैपिटल (Sports Capital, Indore)

9/11
स्पोर्ट्स कैपिटल (Sports Capital, Indore)

स्पोर्ट्स कैपिटल (Sports Capital, Indore)- इंदौर को मध्य प्रदेश की 'स्पोर्ट्स कैपिटल' कहा जाता है. ये शहर न सिर्फ होलकर स्टेडियम के लिए जाना जाता है, बल्कि इसने देश को कई दिगग्ज खिलाड़ी भी दिए हैं. उनमें पलक शर्मा, वेंकेटेश अय्यर, आवेश खान आदि शामिल हैं.

सांस्कृतिक राजधानी (Culture Capital, Jabalpur)

10/11
सांस्कृतिक राजधानी (Culture Capital, Jabalpur)

सांस्कृतिक राजधानी (Culture Capital, Jabalpur)- मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर देशभर में 'संस्कारधानी' के नाम से मशहूर है. इसे राज्य की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से जाना जाता है.  ये उपाधि आचार्य विनोबा भावे ने यहां के  लोगों की शालीनता, संयम, भाव व्यवहार और विचारधारा को देखकर दी थी. 

स्ट्रीट फूड कैपिटल (Street Food Capital, Indore)

11/11
स्ट्रीट फूड कैपिटल (Street Food Capital, Indore)

स्ट्रीट फूड कैपिटल (Street Food Capital, Indore)- इंदौर को MP की 'स्ट्रीट फूड कैपिटल' भी कहा जाता है. यहां के जायके और स्वाद के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. वहीं, इंदौर को 'भारत की नमकीन' राजधानी भी कहा जाता है.