जया किशोरी ने बताया, सफलता हासिल करने के लिए इन बातों को जरूर करें अप्लाई

Jaya Kishori

जया किशोरी बेहद लोकप्रिय कथावाचक हैं.

Motivational speaker

यह हमेशा अपने कथा में कृष्ण का जिक्र करती हैं.

Motivational Thoughts

एक बार इन्होंने अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा कैसे रखें इसके बारे में बताया था.

positive energy

जया किशोरी की इस बात को अपने जीवन में अप्लाई करने से तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे और आप सफलता पाने लगेंगे.

Time

जया किशोरी के अनुसार, जो लोग अपने समय की कद्र करते हैं समय उनकी कद्र करता है.

Good Work

वहीं समय के चले जाने के बाद आपके द्वारा किए गए अच्छे काम को भी कोई मतलब नहीं होता है.

Circumstances

कई लोगों में देखा गया है कि वह परिस्थितियों से हार मानकर बैठ जाते हैं. आप से ये चीज न हो पाएगी इस बात को हमेशा पलटने की कोशिश करें.

Hard Work

जो लोग किसी काम को ठान लेते हैं वो हर चीज संभव हो जाती है.

Experience

जया किशोरी कहती हैं किसी इंसान का अनुमान गलत हो सकता है अनुभव नहीं.

God

जया किशोरी कहती हैं कि खुद पर भरोसा रखें और भगवान पर भरोसा रखें.

Karm

कर्म करने में किसी तरह का कोई कसर न छोड़े.

VIEW ALL

Read Next Story