'उनको सिर्फ बीफ और धर्म की बात करनी आती है', ओवैसी के बयान पर भड़कीं माधवी लता, सुनाई खरी-खरी
Advertisement
trendingNow12224635

'उनको सिर्फ बीफ और धर्म की बात करनी आती है', ओवैसी के बयान पर भड़कीं माधवी लता, सुनाई खरी-खरी

Asaduddin Owaisi Vs Madhavi Latha: माधवी ने कहा, 'यह आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. वह खुलेआम सामने से लोगों से गाय का वध करने और गोमांस खाने के लिए कह रहे हैं. वे बाबरी मस्जिद के नाम पर वोट मांग रहे हैं.  हैरानी की बात है कि ये सारे शब्द पढ़े-लिखे बैरिस्टर के मुंह से निकल रहे हैं.'

'उनको सिर्फ बीफ और धर्म की बात करनी आती है', ओवैसी के बयान पर भड़कीं माधवी लता, सुनाई खरी-खरी

Lok Sabha Election 2024: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के एक बयान को लेकर हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने निशाना साधा है. दरअसल पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने बीफ शॉप जिंदाबाद और काटते रहो जैसे बयान दिए थे. ओवैसी ने कहा था कि वह इडली जिंदाबाद कहते तो किसी को दिक्कत नहीं होती तो बीफ जिंदाबाद बोलने पर परेशानी क्यों हो रही है.  

उनके इस बयान पर माधवी लता ने हमला बोला है. माधवी ने कहा, 'यह आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. वह खुलेआम सामने से लोगों से गाय का वध करने और गोमांस खाने के लिए कह रहे हैं. वे बाबरी मस्जिद के नाम पर वोट मांग रहे हैं.  हैरानी की बात है कि ये सारे शब्द पढ़े-लिखे बैरिस्टर के मुंह से निकल रहे हैं.'

माधवी ने आगे कहा, 'चिंता की बात यह है कि वह चाहते हैं कि मुसलमान गोमांस खाने तक ही सीमित रहें, वह नहीं चाहते कि वे इन सबसे आगे बढ़ें. पसमांदा मुसलमानों को इस बारे में सोचना चाहिए कि क्या उनके जीवन में गोमांस के अलावा और कुछ नहीं है? एक ऐसा नेता जो कभी घोषणापत्र की बात नहीं करेगा. उन्हें (असदुद्दीन औवेसी) 5 सालों में क्या करना है इस बारे में उन्होंने 40 सालों में कुछ नहीं कहा. उन्हें सिर्फ लोगों से दो ही मुद्दों पर बात करनी है. पहली मजहब, दूसरी बीफ." वह उकसाने के अलावा कुछ नहीं करते. उन्हें 40 साल हो गए गोमांस काटते और खाते हुए, अब मुसलमानों को सोचने की जरूरत है कि क्या वे चाहते हैं कि चीजें अगले 40 वर्षों तक इसी तरह जारी रहें.'

क्या था ओवैसी का बयान?

 शनिवार को एक बयान में ओवैसी ने कहा, 'बीफ के नाम पर जान ले ली जाती है. कुरैश समाज के लोग मांस का बरसों से कारोबार कर रहे हैं. वहां रेहान बीफ शॉप मुबारक कहने में क्या दिक्कत है. मैंने इडली की शॉप पर जाकर वड़ा, डोसा और इडली खाई. वहां इडली जिंदाबाद कहूं तो आपको दिक्कत नहीं होगी. '

ओवैसी ने आगे कहा, 'एक गरीब शख्स की मांस की दुकान पर जाने को इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है. कुछ तो शर्म करनी चाहिए. तुम 10 करोड़ रुपये बीफ आयात करते हो. '

Trending news