BPSC Head Master Exam Date: बिहार में 6061 पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती के एग्जाम की तारीख फाइनल
Advertisement
trendingNow12217277

BPSC Head Master Exam Date: बिहार में 6061 पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती के एग्जाम की तारीख फाइनल

BPSC Exam Pattern: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल, 2024 तक चली. परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है.

BPSC Head Master Exam Date: बिहार में 6061 पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती के एग्जाम की तारीख फाइनल

BPSC Head Master Written Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग 14 जून, 2024 को बीपीएससी हेड मास्टर लिखित परीक्षा 2024 आयोजित करने वाला है. भर्ती अभियान का टारगेट बिहार राज्य में हेड मास्टर पदों की कुल 6061 वैकेंसी को भरना है. कुल में से, 2014 वैकेंसी महिला आवेदकों के लिए निर्धारित की गई हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च, 2024 को शुरू हुई और 2 अप्रैल, 2024 तक चली. परीक्षा अब 14 जून, 2024 को होने वाली है. परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. 

Exam pattern and qualifying marks

2024 के लिए बीपीएससी हेड मास्टर एग्जाम पैटर्न में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस के सवाल होंगे. इसके दो पार्ट हैं: 
पार्ट 1 जनरल नॉलेज को कवर करता है, जबकि पार्ट 2 बी.एड सब्जेक्ट पर फोकस्ड है. इसमें 150 नंबर के 150 सवाल हैं, जिनमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. पार्ट 1 में 100 सवाल और 100 नंबर हैं, जबकि पार्ट 2 में 50 सवाल हैं. परीक्षा दो घंटे और तीस मिनट तक चलती है. क्वालिफाईंग मार्क्स कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग होते हैं: जनरल कैटेगरी के लिए 40%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग/ महिलाओं के लिए 34% और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 32% है.

BPSC Exam syllabus

  • जनरल स्टडीज के लिए BPSC हेडमास्टर सिलेबस 2024 में अलग अलग सब्जेक्ट शामिल हैं.

  • सामान्य विज्ञान

  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट इवेंट

  • भारत का इतिहास और बिहार के इतिहास की मुख्य विशेषताएं

  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और इसमें बिहार की भूमिका

  • भूगोल

  • भारतीय राजनीति

  • भारतीय अर्थव्यवस्था

  • एलिमेंट्री मैथमेटिक्स एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट

यह भी पढ़ें: UPSC सीडीएस का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर चेक करने का ये है प्रोसेस

बीपीएससी हेडमास्टर परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए इन सब्जेक्ट और टॉपिक्स पर फोकस करना चाहिए.
बीपीएससी का शेड्यूल चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.bpsc.bih.nic.in/Misc/BPSC-Exam-Calendar.pdf है.

यह भी पढ़ें: एटॉमिक एनर्जी विभाग में नौकरी करने का बढ़िया मौका, 29 अप्रैल से पहले कर दें आवेदन

TAGS

Trending news