GK Quiz: ये जीव लोहे की कील को भी हजम कर सकता है, आपको पता है नाम?
Advertisement
trendingNow12230790

GK Quiz: ये जीव लोहे की कील को भी हजम कर सकता है, आपको पता है नाम?

GK Quiz In Hindi: अगर आप किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका जीके अच्छा होना जरूरी है. यहां जीके के सवाल दिए गए हैं, जो परीक्षाओं की तैयारी में आपके काम आ सकते हैं.

GK Quiz: ये जीव लोहे की कील को भी हजम कर सकता है, आपको पता है नाम?

General Knowledge Quiz: कॉम्पिटिशन एग्जाम में कैंडिटेट्स से जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब देना थोड़ा टफ होता है. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. आज हम जानेंगे कि चानल उत्पादन के मामले में भारत का स्थान क्य है. हमारे देश की किस नदी को खून की नदी कहा जाता है. भारत का पहला सोने का एटीएम कहा खोला गया है? जनरल नॉलेज से जुड़े ये कुछ सवाल आपकी तैयारी के दौरान काम आ सकते हैं. आप इन्हें कहीं नोट करके भी रख सकते हैं...

सवाल- चावल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाब- भारत पूरी दुनिया में चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक होने के साथ ही सबसे बड़ा निर्यातक देश भी है. 

सवाल- ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी 5 आंखें होती हैं?
जवाब- मधुमक्खी

सवाल- भारत में कौन सी नदी 'खून की नदी'  कहलाती है?
जवाब- लोहित नदी 'खून की नदी' के नाम से जानी जाती है. यह नदी तूफानी और अशांत है, जो पूर्वी तिब्बत के ज़याल छू पर्वतश्रेणी से निकलती है.  

सवाल- विश्व में सबसे सस्ता ऊन कहां पर मिलता है?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया में

सवाल- गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपनी देह का त्याग किया था ?
जवाब- गौतम बुद्ध ने कुशीनगर में 80 साल की उम्र में अपनी देह त्याग दी थी. 

सवाल- भारत का पहला सोने का ATM कहा खोला गया है ?
जवाब- सोने का एटीएम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में है. सोना कारोबार गोल्डसिक्का कंपनी द्वारा लगाए गए इस एटीएम से सीधे गोल्ड कॉइंस निकाले जा सकते हैं. पांच किलो सोना रखने की क्षमता वाले इस एटीएम के जरिए लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं.  

सवाल  - कौन-सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब  - वो जानवर मगरमच्छ ही है, जो लोहे की कील को भी हजम कर सकता है. 

Trending news