DU Admission 2024: डीयू में BBA LLB और BA LLB के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए आवेदन का तरीका
Advertisement
trendingNow12222673

DU Admission 2024: डीयू में BBA LLB और BA LLB के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए आवेदन का तरीका

DU Admission 2024: डीयू बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्टूडेंट्स अब आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में डिटेल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

DU Admission 2024: डीयू में BBA LLB और BA LLB के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए आवेदन का तरीका

बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए आवेदन DU BBA LLB And BA LLB Registration 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. जो स्टूडेंट्स जो बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक प्रवेश पोर्टल admission.uod.ac.in पर जा सकते हैं. स्टूडेंट्स डीयू बीए एलएलबी 2024 या डीयू बीबीए एलएलबी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका यहां जान सकते हैं.

आवेदन की लास्ट डेट
जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी या बीबीए एलएलबी में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मई 2024 निर्धारित की गई है.

नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि जब आप 2024 के लिए डीयू एलएलबी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म समबिट कर देंगे, तो आपको अपना नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, ईमेल पता या फोन नंबर में बदलाव करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स के लिए आवेदन करने के दौरान लगने वाले ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें.
कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
कक्षा 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट 
CLAT 2024 स्कोरकार्ड 
CLAT 2024 एडमिट कार्ड 
कास्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
इनकम सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर प्रवेश 2024-25 के तहत बीए एलएल.बी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
यहां एक नई विंडो खुलेगी, अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें.
डीयू प्रवेश 2024 आवेदन फॉर्म भरें.
मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news