इस सरकारी बैंक को हुआ जबरदस्‍त प्रॉफ‍िट, फायदे की खबर सुनकर सरपट दौड़ा शेयर
Advertisement
trendingNow12223179

इस सरकारी बैंक को हुआ जबरदस्‍त प्रॉफ‍िट, फायदे की खबर सुनकर सरपट दौड़ा शेयर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में आई तेजी का कारण बैंक का फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़ना है. 

इस सरकारी बैंक को हुआ जबरदस्‍त प्रॉफ‍िट, फायदे की खबर सुनकर सरपट दौड़ा शेयर

Bank of Maharashtra Share Price: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BANK OF MAHARASHTRA) के शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में शेयर 1 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी के साथ खुला. कारोबारी सत्र के अंत में शेयर 2.38 रुपये (3.65%) प्रत‍िशत की तेजी के साथ 67.62 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान शेयर ने 69.40 रुपये हाई भी टच क‍िया. शेयर में यह तेजी बाजार में ग‍िरावट के बीच आई है.

पिछले साल समान अवधि में यह 5,317 करोड़ रुपये था

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में आई तेजी का कारण बैंक का फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़ना है. बैंक का प्रॉफ‍िट इस दौरान 1,218 करोड़ रुपये रहा. पुणे स्थित पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के इस बैंक का एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 840 करोड़ रुपये था. बीओएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 6,488 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल समान अवधि में यह 5,317 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन अवधि में ब्याज से आमदनी बढ़कर 5,467 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,495 करोड़ रुपये थी. बैंक की 31 मार्च 2024 तक सकल एनपीए (NPA) घटकर सकल अग्रिम का 1.88 प्रतिशत हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.47 प्रतिशत थी. नेट एनपीए (NPA) भी 2024 के अंत में 0.25 प्रतिशत से घटकर अग्रिम का 0.20 प्रतिशत हो गया. इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2024 को पूरे हुए वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ में से 1.40 रुपये प्रति शेयर या 10 रुपये अंकित मूल्य के 14 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है.

Trending news