झमाझम बिक रही किआ सोनेट, 4 साल से भी कम में 4 लाख यूनिट बिकीं
Advertisement
trendingNow12222864

झमाझम बिक रही किआ सोनेट, 4 साल से भी कम में 4 लाख यूनिट बिकीं

Kia Sonet: कंपनी की कुल बिक्री में सोनेट की 33.3% हिस्सेदारी है. इसकी घरेलू बाजार में कुल 317,754 यूनिट्स की बिक्री हुई और 85,814 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं.

झमाझम बिक रही किआ सोनेट, 4 साल से भी कम में 4 लाख यूनिट बिकीं

Kia Sonet Sales: किआ की कॉम्पैक्ट SUV Sonet की लॉन्च के 44 महीने के अंदर ही कुल 4 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं, जिसमें भारत और विदेश दोनों बाजार शामिल हैं. इनमें से 3 लाख 17 हजार से ज्यादा गाड़ियां (317,754 यूनिट) भारत में बिकी हैं, वहीं 85 हजार से ज्यादा गाड़ियां (85,814 यूनिट) एक्सपोर्ट की गई हैं.

इसे भारत में पहली बार सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था. यह भारत में लॉन्च होने वाली किआ की तीसरी गाड़ी थी. लॉन्च के 44 महीनों के अंदर 63% ग्राहकों ने सनरूफ वाली Sonet खरीदी है. इंजन की बात करें तो 37% ग्राहकों ने 1.5L डीजल इंजन चुना है, वहीं 63% ग्राहकों ने पेट्रोल इंजन वेरिएंट को पसंद किया है. 

अब ज्यादा ग्राहक ऑटोमैटिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं. Sonet में मिलने वाला 7DCT ट्रांसमिशन काफी पसंद किया जा रहा है, इसकी बिक्री 2020 के बाद से 37.5% बढ़ी है. कुल मिलाकर, Sonet की कुल बिक्री में 28% बिक्री ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (7DCT & 6AT) वाले वेरिएंट्स की है, वहीं iMT वेरिएंट्स की बिक्री हिस्सेदारी 23% है.

किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर म्यूंग-सिक सोहन ने सोनेट की सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बड़ी संभावनाएं हैं, पहली बार गाड़ी खरीदने वालों लोग सीधे इस सेगमेंट में आ रहे हैं. सोनेट हमारी दूसरी सबसे बेहतरीन इनोवेशन है और इसने ग्राहकों का दिल जीता है."

इसकी प्राइस रेंज 7.99 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें तीन इंजन ऑप्शनः 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120पीएस/172एनएम), 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/115एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) मिलते हैं. इनके साथ कई गियरबॉक्स ऑप्शन आते हैं. इसका डीजल इंजन (1.5-लीटर डीजल आईएमटी) 22.3kmpl तक का माइलेज ऑफर कर सकता है.

Trending news