ऐसे 7 जानवर जो तोड़ते हैं इंसानों का भरोसा

मगरमच्छ

मगरमच्छ जो की खारे पानी में रहता है. इंसान को एक बार पकड़ ले, तो कच्चा खा जाता है.

मच्छर

मच्छर जिससे इंसान काफी परेशान है, इंसान का खून पीने का दम रखता है. ये कई लोगों की जान भी लेता है.

भालू

भालू ये बेहद ही खतरनाक होते हैं. ये इंसानों पर हमला करके जान भी ले लेते हैं.

बॉक्स जेलीफ़िश

बॉक्स जेलीफ़िश ये भी बेहद ही खतरनाक होती है. सबसे जहरीला समुद्री जानवर इसको माना जाता है.

इसके जहर से इंसान की मिनटों से पहले ही मौत हो जाती है.

मधुमक्खियां

मधुमक्खियां भी इंसानों की दुश्मन साबित होती है. इनके अंदर भी जहर होता है.

अफ़्रीकी हाथी

अफ़्रीकी हाथी ये सबसे बड़े जानवर हैं, इन जानवरों को शांति में रहना बेहद ही पसंद होता है.

अगर इनको लगता है कि कोई इंसान इनके लिए खतरा है, तो ये हमला कर देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story