नातिन आदिया शक्ति के साथ नजर आए मुकेश अंबानी, क्यूट बॉन्डिंग हो रही है वायरल
Advertisement
trendingNow12138385

नातिन आदिया शक्ति के साथ नजर आए मुकेश अंबानी, क्यूट बॉन्डिंग हो रही है वायरल

मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी को लेकर काफी बिजी हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी नातिन आदिया शक्ति के लिए कुछ फुर्सत के पल निकाले जो काफी पसंद किया जा रहा है.

नातिन आदिया शक्ति के साथ नजर आए मुकेश अंबानी, क्यूट बॉन्डिंग हो रही है वायरल

Mukesh Ambani With Grand Daughter Aadiya Shakti: जामनगर में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान मुकेश अंबानी अपनी नन्ही नातिन आदिया शक्ति के साथ नजर आए. इस इवेंट को ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पिरामल (Anand Piramal) ने होस्ट किया था. तस्वीर में आद्या बड़ी ही प्यार नजर आ रही थी, मुकेश अंबानी एक स्टाइलिश लाल जैकेट पहने हुए थे. इस क्यूट मोमेंट को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. 

छा गए नाना और नातिन

जब भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी नातिन आद्या शक्ति को गोद में लिए हुए थे उस वक्त आसपास बॉलीवुड और दूसरे फील्ड के कई सेलिब्रिटीज वहां मौजूद थे. बता दें कि आदिया का एक जुड़वां भाई भी है जिसका नाम कृष्ण पिरामल (Krishna Piramal) है, दोनों का जन्म 19 नवंबर 2022 को हुआ था.

fallback

क्यूट मोमेंट

भले ही इस वक्त ज्यादा बातें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर हो रही हैं, लेकिन मुकेश अंबानी ने अपनी नातिन के साथ क्यूट मोमेंट शेयर करते हुए थोड़ी लाइमलाइट जरूर हासिल कर दी. बता दें कि आदिया, ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की बेटी हैं.

 

नाना की गोद में आद्या

इस वायरल स्नैपशॉट में नन्ही आदिया अपने नाना मुकेश अंबानी की गोद में काफी खुश नजर आ रही हैं. इस दौरान आदिया क्रीम कलर के कपड़े में परी सी लग रही हैं, जिसपर बाघ का चंचल शावक प्रिंटेड था, जबकि उनके नाना ने क्रिस्प व्हाइट शर्ट और ऊपर से स्टाइलिश लाल जैकेट पहना हुआ था.

एक साल की हैं आद्या

पिछले साल नवंबर में ही आदिया शक्ति और उनके भाई कृष्ण पिरामल का का पहला बर्थडे मनाया गया था. इस सेलिब्रेशन के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और करण जौहर (Karan Johar) समेत कई बॉलीवुड स्टार्स मौजूद थे.

Trending news