T20 World Cup: संजू सैमसन आउट.. हार्दिक इन, टीम इंडिया के स्क्वाड से पूर्व क्रिकेटर ने फैंस को चौंकाया
Advertisement
trendingNow12227749

T20 World Cup: संजू सैमसन आउट.. हार्दिक इन, टीम इंडिया के स्क्वाड से पूर्व क्रिकेटर ने फैंस को चौंकाया

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन, जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धूम मचाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को लेकर चारो तरफ उनके चर्चे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में तरजीह नहीं दी है. 

 

Sanju Samson and Hardik Pandya

T20 World Cup Squad: संजू सैमसन, जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धूम मचाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को लेकर चारो तरफ उनके चर्चे हैं. शानदार आंकड़ों के बावजूद सैमसन कई बार टीम इंडिया में सेलेक्शन को लेकर किस्मत की मार खाते नजर आए. लेकिन इस बार उनकी तकदीर मुस्कुरा सकती है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से सभी फैंस को चौंका दिया. उन्होंने 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में सैमसन को तरजीह नहीं दी है.

हार्दिक पांड्या को दी जगह

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है. उनकी कप्तानी में मुंबई को अभी तक 9 मैच में महज 3 जीत नसीब हुई हैं. वहीं, हार्दिक इस सीजन ज्यादा गेंदबाजी करते भी नजर नहीं आ रहे हैं. बल्लेबाजी में हार्दिक का प्रदर्शन साधारण रहा, जिसके चलते एक ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे उनसे आगे हैं. दुबे ने आईपीएल 2024 में बल्ले से तबाही ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. भले हार्दिक सवालों के घेरे में हैं लेकिन आकाश चोपड़ा ने 15 प्लेयर्स के अपने स्क्वाड में उन्हें शामिल किया है. 

कैसा है टॉप ऑर्डर? 

आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह को चुना है. इसके अलावा विकेटकीपर्स में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों हैं. वहीं, ऑलराउंडर्स में शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का नाम है. वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और टी नटराजन हैं. आकाश चोपड़ा ने अक्षर पटेल को भी स्क्वाड में नहीं चुना है. 

आकाश चोपड़ा का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन.

Trending news