मध्य प्रदेश में B.Ed को लेकर भारी उत्साह, जानिए कब आएगी काउंसलिंग की पहली लिस्ट?

बीएड की बढ़ती लोकप्रियता

मध्य प्रदेश में शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्रों का रुझान बीएड की तरफ बढ़ रहा है.

First round counseling for B.Ed.

बीएड के लिए पहले दौर की काउंसलिंग में 55 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जो बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों (courses) की तुलना में अधिक है.

एनसीटीई में शीर्ष विकल्प (Top Choices in NCTE:):

एनसीटीई पाठ्यक्रमों में बीएड सबसे लोकप्रिय विकल्प बन गया है, जिसमें यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की तुलना में अधिक पंजीकरण हैं.

जबलपुर में सीटें

जबलपुर में 45 बीएड कॉलेज हैं, जो 4500 सीटें प्रदान करते हैं.

जबलपुर जिले के आंकड़े

3638 जबलपुर जिले के छात्रों का सत्यापन (verification of students) किया जा चुका है.

पहले दौर में भारी वृद्धि

इस बार पहले दौर में 93% बीएड सीटों पर पंजीकरण (Registration on seats) हो गया है.

कब जारी होगी पहली सूची?

21 मई को कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहली सूची जारी की जाएगी.

इन छात्रों को मिलेगी छूट

वहीं, खेल प्रमाणपत्र वाले छात्रों को प्रवेश में छूट मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story