पोहा-जलेबी ही नहीं इंदौर का पान भी है खास, चखकर हो जाएंगे दीवाने

इंदौर का स्वादिष्ट खाना

खान-पान के मामले में इंदौर की चर्चा पूरे देश में होती है.

indore delicious food

इंदौर अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए जाना जाता है.

इंदौर का पोहा-जलेबी

इंदौर में पोहा और जलेबी और कई तरह के खाने के अलावा पान भी बहुत मशहूर है.

इंदौर के पान

खास बात यह है कि इंदौर में आपको अलग-अलग फ्लेवर के 52 तरह के पान का स्वाद चखने को मिलेगा.

Indore paan

इंदौर का पान बहुत स्वादिष्ट होता है.

कई वैरायटी के पान

यहां पर आपकों स्मोक पान, फायर पान जैसी कई तरह-तरह की वैरायटी खाने को मिल जाएंगी.

पान की कीमत

यहां दुकानों पर 50 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक का पान मिलता है.

इंदौर का सर्राफा बाजार

इंदौर के सर्राफा बाजार में कई तरह के पान मिलते हैं.

इंदौर का मशहूर पान

यहां की मशहूर अन्नपूर्णा पान की दुकान हर किसी की जुबान पर रहती है. पान के शौकीन यहां आते हैं और पान का आनंद लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story