इस रंग की पगड़ी क्यों पहनते हैं राजस्थानी पुरुष

शान

राजस्थान में पगड़ी को राजस्थानियों की शान कहते हैं.

मौसम

राजस्थान में गर्मी-सर्दी समेत मौसम के अनुसार पगड़ी पहनने का रिवाज है.

बारिश

बारिश के समय राजस्थान के पुरुष डार्क यानी गहरे रंग की पगड़ी पहनते हैं.

सर्दी

सर्दी के समय राजस्थानी पुरुष गहरे लाल रंग की पगड़ी पहनते थे.

मदील

वहीं त्यौहारों के दौरान राजस्थानी पुरुष मदील पगड़ी पहनते थे.

शाही घर

राजस्थान में शाही घरों में पहने जाने वाली पगड़ियों पर सोने-चांदी का तुरा, सरपेच, बालाबंदी, गोशपेच आदि चीजें लगती हैं.

शौर्य और वीरता

राजस्थान में पगड़ी को राजपूतों के शौर्य और वीरता का प्रतीक माना जाता है.

सभ्यता और संस्कृति

पगड़ी राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति को भी दर्शाता है.

सफेद

शोक कार्यों के समय राजस्थानी पुरुष सफेद रंग की पगड़ी पहनते हैं.

केसरिया

राजस्थान में केसरिया रंग की पगड़ी युद्ध और शौर्य का प्रतीक है.

VIEW ALL

Read Next Story