भरतपुर में कटहल कैसे दे रहा लाखों का मुनाफा

आर्थिक मजबूती

राजस्थान के किसान इस समय अपनी आर्थिक मजबूती के लिए कटहल की खेती कर रहे हैं.

कटहल की खेती

राजस्थान के किसानों के लिए कटहल की खेती मुनाफे का सौदा सबित हो रहा है.

किसान

राजस्थान में इस वक्त कटहल के पेड़ किसानों के लिए बुढ़ापे का साहार साबित हो रहा है.

कटहल की बागवानी

राजस्थान के भरतपुर के अधिकतर किसान कटहल की बागवानी से जुड़े हुए हैं.

भरतपुर के ज्यादातर किसान कटहल की खेती के तरफ मुड़ने लगे हैं.

पैदवार

भरतपुर के किसानों के मुताबिक,कटहल के एक पेड़ पर 1 टन से 4 टन जितना पैदवार हो रहा है.

जिसमे से एक कटहल का वजन 20 से 25 किलों तक बताया जा रहा है.

कटहल का पौधा

कटहल का पौधा लगाने के लिए मई और जून का महीना सबसे सही समय है.

दाम

मंडी में किसान कटहल को 40 से 50 रूपए किलो तक बेच रहा है.

मुनाफा

भरतपुर का किसान कटहल के एक पेड़ से हजारों रूपए का मुनाफा कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story