Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'रातोंरात ओबीसी बनाकर आरक्षण में डाल दिया डाका', कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow12226599

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'रातोंरात ओबीसी बनाकर आरक्षण में डाल दिया डाका', कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: तीसरे चरण से पहले चुनाव प्रचार की रफ्तार और तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी नेता भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें.

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'रातोंरात ओबीसी बनाकर आरक्षण में डाल दिया डाका', कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
LIVE Blog

Lok Sabha Election Latest News in Hindi Live: लोकसभा चुनाव के लिए आज कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन किया. उत्तर प्रदेश और बिहार में आज नामांकन को लेकर काफी हलचल रही. उत्तर प्रदेश में 5वें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है वहां नामांकन को लेकर गहमागहमी बढ़ी. लखनऊ लोकसभा सीट से आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आज नामांकन किया. अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. 2019 में उन्होंने राहुल गांधी को मात दी थी. नामांकन से पहले रविवार को स्मृति ईरानी अमेठी में स्कूटी पर घूमती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद किया.

PM मोदी की रैली

वहीं, बिहार की सारण लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भी आज नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदौलिया ने भी आज पर्चा भरा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज कौन सा नेता कहां जनसभा करेगा, ये भी जान लेते हैं. पीएम मोदी ने रविवार को कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो आज वे महाराष्ट्र में जनसभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे सतारा में रैली करेंगे और शाम 7 बजे पुणे में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार और असम के दौरे पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम, मंगलसूत्र के बाद अब तीसरे चरण में आरक्षण पर लड़ाई, इस पर क्या कहता है RSS

राहुल गांधी की जनसभा

पहले बिहार के झंझारपुर और बेगूसराय में रैली करेंगे. इसके बाद असम के गुवाहाटी में रोड शो होगा. वहीं, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में चुनावी ताल ठोकेंगे. वे कोठागुडेम, महबूबाबाद और कुथबुल्लापुर में एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. वहीं, विपक्षी दलों की बात करें तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जहां वो शाम 4 बजे बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए प्रचार करेंगे.

तेजस्वी यादव की रैली

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जोर-शोर से प्रचार में जुटीं हैं वो आज कर्नाटक में जनसभा करेंगी. प्रियंका गांधी दोपहर साढ़े 3 बजे गुलबर्ग में रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव आज बिहार में कई जनसभाएं करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम की सारण, छपरा, खगड़िया और हाजीपुर में रैली होगी.

(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)

29 April 2024
22:58 PM

Lok Sabha chunav live: हमारे यहां पद की मारामारी नहीं, सिद्धांतों पर करते हैं काम- सचिन पायलट

सचिन पायलट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, 'उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि हमारे यहां संसदीय प्रणाली हैं. हमारे यहां लोग दल चुनते हैं... हमारे यहां पद की मारामारी नहीं है, सिद्धातों को लेकर विपक्ष के सभी लोग एकत्रित हुए हैं... 10 साल में जनता ऊब चुकी है और न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में बदलाव का माहौल है... पहले दो चरणों में INDIA गठबंधन बढ़त बनाए हुए है और मुझे पूरा विश्वास है कि 4 जून को जब मतगणना होगी तो हमारे पक्ष में परिणाम आएंगे.'

21:55 PM

Lok Sabha chunav live: बीजेपी ने प्रत्याशी को ही लूट लिया, जनता लेगी फैसला- जीती पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार की उम्मीदवारी वापस लेने पर कहा, ...'बीजेपी ने एमपी की जनता को झकझोर दिया है...पहले बिहार में बेटियों को लूटने की ख़बरें सुनते थे,, मगर यहां तो प्रत्याशी को ही लूट लिया है.. कैलाश विजय वर्गीय ने इंदौर की जनता को गाली दी है..इस पूरे ऑपरेशन का क्रेडिट लेने की कोशिश की.. अगर बिना वोट के जनप्रतिनिधि बनेंगे तो क्या होगा इस शहर का? कांग्रेस गांधीवादी पार्टी है, अहिंसा पर चलने वाली पार्टी है...मगर इंदौर शहर के लोगों को विचार कर निर्णय लेना होगा.. ये तांडव पर लगाम लगाना है और ये चुनाव उसकी धुरी बनेगी.'

21:10 PM

Lok Sabha chunav live: ममता जी कहती हैं कि सीएए लागू नहीं होगा तो उनकी गारंटी- शत्रुघ्न सिन्हा

आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'ममता जी अगर कहती हैं कि सीएए एनआरसी नहीं होगा तो यकीन मानिये ये ममता जी की गारंटी है...चाहे कितनी भी शक्ति लगा लें... बहुत कुछ बयानबाजी हो रही.. सन्देश खाली को लेकर बोल रहे हैं. ममता जी के खिलाफ बहुत कुछ बोल रहे मगर यहां तो सरकार ने ऐक्शन लिया है...मगर मोदी जी हाथरस और मणिपुर पर कुछ नहीं बोलते... पूरे देश में जो विभाजन, अत्याचार हो रहा..महंगाई, बेरोजगारी, शोषण हो रहा...उसके लिए क्या पीएम जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते...मगर हम लोकतंत्र की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते...चुनाव की घड़ी आ गई है.'

20:22 PM

Lok Sabha chunav live: कांग्रेस के पास न मुद्दे, न नेतृत्व और न पीएम पद का उम्मीदवार- ओम बिरला

मुंबई में आयोजित जनसभा में बोलते हुए लोकसभा अध्यक्ष व कोटा से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने कहा, 'कांग्रेस के पास न कोई मुद्दे हैं, न नेतृत्व और न ही प्रधानमंत्री का कोई उम्मीदवार है. वे सिर्फ मुद्दों से भटकाना चाहते हैं, झूठे प्रचार, झूठे वीडियो, गलत तथ्यों के माध्यम से जनता को भ्रमित करना चाहते हैं.'

20:22 PM

Lok Sabha chunav live: संविधान सभा ने मजहब के आधार पर आरक्षण खारिज किया - पीएम मोदी

पुणे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'संविधान सभा ने महीनों तक चर्चा करके तय किया कि धर्म के आधार पर कभी भी आरक्षण लागू नहीं होगा. मगर वोट बैंक में अंधे हो चुके लोग धर्म के आधार पर देश को बांटने वाले लोग एससी, एसटी, ओबीसी जिन्हें संविधान के द्वारा आरक्षण मिला हुआ है. अब उसमें डाका डालकर धर्म के आधार पर मुसलामानों को देने की योजना बना रहे.'

19:17 PM

Lok Sabha chunav live: फतवा सर्कुलर निकालकर मुसलमानों को ओबीसी बना दिया- पीएम मोदी

पुणे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'उन्होंने कर्नाटक मॉडल डेवलप किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को लताड़ा  है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता. मगर कांग्रेस ने रातो रात फतवा सर्कुलर निकाल कर मुसलामानों को ओबीसी बना दिया और आरक्षण पर डाका दाल गए. इंडी अघाड़ी वाले सुन लें. मोदी अभी ज़िंदा है. जब तक मोदी ज़िंदा है, ये धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगा. ये देश नहीं होने देगा वरना देश इनके अस्तित्व को राजनैतिक नक़्शे से बाहर फेंक देगा.'

18:36 PM

Lok Sabha chunav live: रातोंरात ओबीसी बनाकर आरक्षण में डाल दिया डाका- पीएम मोदी

सतारा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग आरक्षण के नाम पर गुमराह करने में लगे हैं, उनको चुभने वाला सवाल पूछता हूं. जब देश के दलितों-आदिवासियों को आरक्षण मिल सकता है तो JK में आदिवासी - दलित भाइयों को क्यों वंचित रखा गया. 370 हटाया और वहां पर दलित - आदिवासियों को आरक्षण का अधिकार मिल रहा है. संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण मना करता है. लेकिन कर्नाटक में सरकार ने सभी को रातों रात OBC घोषित कर दिया और OBC के 27% के आरक्षण में डाका डाल दिया.'

17:40 PM

Lok Sabha chunav live: हमने देश में बाबा साहेब का संविधान लागू करवाया- पीएम मोदी

महाराष्ट्र के सतारा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने 70 सालों में से 60 साल देश पर राज किया. लेकिन JK में बाबा साहब का संविधान लागू नहीं होता था. लेकिन मोदी ने आर्टिकल 370 हटाकर इसे लागू करवा दिया. आपको गर्व होता है कि नहीं होता है.. ये गारंटी मोदी ने आपको दी थी और पूरा कर दिया. कांग्रेस को तकलीफ होती है कि मोदी ऐसा काम क्यों कर रही है.'

17:09 PM

Lok Sabha chunav live: 10 साल में सरकार ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया- डिम्पल यादव

सपा नेता डिम्पल यादव ने पीएम मोदी के मुस्लिम लीग छाप वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'जितने भी बयान आ रहे वो आश्चर्यजनक नहीं हैं. चुनाव के वक़्त ऐसे बयान आते रहते हैं. अगर सनातन धर्म को समझेंगे तो इस तरह के बयान नहीं देंगे. सनातन के हिसाब से हम सब बराबर हैं. ये इनकी 10 साल की नाकामी का नतीजा है. इसीलिए इस तरह की बहकी बहकी बात कर रही है. 10 साल में सरकार ने युवा, महिला, किसान जवान किसी के लिए कोई काम नहीं किया. इनका पर्दाफ़ाश हो चुका है.'

16:32 PM

कांग्रेस की फितरत रही है कि दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो- स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, गांधी परिवार की फितरत रही है कि दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो. इसी बीच जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि सबकी कमाई गिनी जाएगी और सबकी कमाई ले ली जाएगी. ये कांग्रेस का सामान्य रवैया है. जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 'कांग्रेस की लूट ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी'....रही बात कॉन्टेस्ट करने की तो सामने कोई प्रत्याशी हो तभी तो कॉन्टेस्ट करुँगी.

15:58 PM

Lok Sabha chunav live: सब जगह केजरीवाल के फोटो, म बंद कर लें अपनी दुकान; इस्तीफे के बाद बोले लवली

कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे पर खुलकर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा, 'मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा था. मेरा इस्तीफ़ा लीक हो गया. कांग्रेस -आप सब मेरे खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. मुझे कार्यकर्ता रहने देंगे तो मैं कार्यकर्ता तो रहूंगा, मैंने कब कहा कि मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं?. मेरा इस्तीफ़ा महज़ कुछ घंटो में ही स्वीकार कर लिया गया. ख़ुशी है कि कांग्रेस में जल्दी फैसले होने लगे हैं. मीडिया खामखां इलज़ाम कांग्रेस पर लगाती है. आम आदमी पार्टी के नेता भी केजरीवाल की फोटो लगाए और ये भी केजरीवाल की फोटो लगाएं. फिर हम अपनी दुकान बंद ही कर देते हैं. अलायंस हुआ है तो पार्टी लाइन तो क्लियर होनी ही चाहिए. मै इस माहौल में कम्फर्टेबल नहीं हूं काम करने में. ये अननेचुरल अलायंस है. ये आप के साथ अलायंस हम पर इतना हावी है कि हमारी फोटो लगने की बजाए हर जगह केजरीवाल की फोटो लग रही है. कांग्रेस के बड़े नेता भी असहज हैं इस अलायंस से. मैं अभी पार्टी में हूं..मुझे नहीं लगता कि ये अलायंस ज़्यादा दिन तक टिकने वाला है.'

15:30 PM

Lok Sabha chunav live: पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, हेलीकॉप्टर में सवार थे अमित शाह

बिहार के बेगूसराय में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोमवार को बड़ा हादसा होते हुए बच गया. अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ाने भरने के समय अचानक अन- बैलेंस गया. उस वक्त वे जनसभा को संबोधित कर लौटने की तैयारी कर रहे थे लेकिन तेज हवाओं के कारण अमित शाह का हेलीकॉप्टर डगमग गया. हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हालात को तेजी से कंट्रोल कर लिया और इसके बाद अमित शाह आगे की ओर प्रस्थान कर गए.

14:24 PM
13:51 PM

UP Lok Sabha Election Live: बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया- अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि हर चीज की कीमत बढ़ा दी है. बीजेपी ने किसान आंदोलन को रोकने के लिए सड़कों पर कीलें ठोक दीं. सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े तब जाकर किसान वापस अपने घर गए. बीजेपी की सरकार में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. किसानों को धोखा दिया. इन्होंने नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया. उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुए. पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रुक पा रहा है.

13:22 PM

UP Lok Sabha Election Live: स्मृति ईरानी के रोड शो में झड़प

अमेठी में स्मृति ईरानी के रोड शो के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है. स्मृति ईरानी के रोड शो की ओर जाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में पुलिस ने हस्तक्षेप करके स्थिति को संभाला.

12:57 PM

Punjab Lok Sabha Chunav Live: कांग्रेस ने जारी की पंजाब के 4 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने पंजाब के 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गुरुदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा, खदुर साहब से कुलबीर सिंह जीरा, आनंदपुर साहिब से विजय सिंघला और लुधियाना से अमरिंदर सिंह बरार को कांग्रेस ने टिकट दिया है. पंजाब में कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

12:31 PM

MP Lok Sabha Chunav Live: इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

मध्य प्रदेश के इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षत कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है. वे बीजेपी में शामिल होंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी है. कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में जाकर उन्होंने नामांकन वापस लिया. शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ा. अक्षत कांति बम, रमेश मंडोला के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे.

12:23 PM

UP Lok Sabha Chunav Live: राजनाथ सिंह ने किया नामांकन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. इस मौके पर राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह को लखनऊ में सपा के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा चुनौती दे रहे हैं.

11:56 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में लालटेन को बुझाना है- विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में जनता मन बना चुकी है कि लालटेन को बुझाना है और कमल को खिलाना है. लालू यादव को वोट देने का मतलब है कि एक परिवार को आगे बढ़ाना और पीएम मोदी को वोट देने का मतलब है कि बिहार और देश को आगे बढ़ाना.

11:33 AM

Lok Sabha Chunav Live: देश ने 3 दशक तक अस्थिरता की कीमत चुकाई- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस देश ने 3 दशक तक अस्थिरता की कीमत चुकाई है. 3 दशक तक अस्थिर सरकार चली, निर्बल प्रधानमंत्री चले. 10 साल से देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है, स्थिरता मिली है. INDIA गठबंधन अगर ये कहता है कि एक साल शरद पवार, एक साल ममता बनर्जी, एक साल एम के स्टालिन और कुछ बचेगा तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इस तरह से देश नहीं चलता है. मैं देश की जनता को मनपूर्वक अपील करना चाहता हूं कि कोई संभावना है ही नहीं लेकिन अगर INDIA गठबंधन को बहुमत मिलता है तो देश की जनता जरूर सोचे इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

11:06 AM

West Bengal Lok Sabha Election Live: नामांकन रद्द होने पर SC में अपील

पश्चिम बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देबाशीष धर ने अपना नामांकन रद्द करने के चुनाव अधिकारी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वकील ने CJI की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि आज नामांकन दाखिल होने का आखिरी दिन है. इसलिए कोर्ट आज ही सुनवाई कर ले. CJI ने कहा कि आप ईमेल भेजिए. हम विचार करेंगे.

10:50 AM
10:25 AM

Lok Sabha Chunav Live: मंदिर में पूजा करके पर्चा भरने निकले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से सांसद उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे. आज सुबह सबसे पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की. इसके बाद वह रोड शो करेंगे. जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज शामिल होंगे. और करीब 12 बजे लखनऊ में सांसद चुनाव के लिए नॉमिनेशन करेंगे.

10:06 AM

Lok Sabha Election Live: तेजस्वी यादव पर सम्राट चौधरी का निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वे अपने उम्मीदवारों की जमानत तो बचाएं. आरजेडी के लोग जमानत बचाने काम करें. पूरा देश जानता है कि खाता खुलेगा या नहीं खुलेगा. प्रधानमंत्री बिहार के मूड को समझते हैं. जनता के भी मूड को समझते हैं. बिहार की जनता को तनिक भी भनक लग जाए कि लालू प्रसाद आ रहे हैं तो सूपड़ा साफ ही नहीं, सभी सीटों पर जमानत समाप्त हो जाएगी.

09:40 AM
09:19 AM

V Srinivasa Prasad Demise: चामराजनगर से BJP सांसद का निधन

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है. कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन हो गया है. बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में देर रात उनका निधन हो गया. वह पिछले 4 दिन से आईसीयू में भर्ती थे. बीते 26 अप्रैल को ही चामराजनगर में वोटिंग हुई है.

08:55 AM

Lok Sabha Chunav Latest News: रायबरेली के लिए कांग्रेस की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन

कांग्रेस की परंपरागत सीट रायबरेली से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा किसी भी पल हो सकती है. चुनाव प्रबंधन के लिए राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने जिले में 24 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन कर दिया है, जिसमें हर विधानसभा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के पांच बड़े चेहरे बैकअप में रहेंगे. इनमें खास नाम सुनील कानूगोलू का है, जो आईटी वॉर रूम के साथ रायबरेली के चुनावी समीकरणों के मद्देनजर चाणक्य की भूमिका निभाएंगे.

08:39 AM

Lok Sabha Election Live: चुनाव की लड़ाई आरक्षण तक आई

लोकसभा चुनाव में अब आरक्षण पर आर-पार की जंग शुरू हो गई है. BJP कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है तो राहुल गांधी ने BJP को 'आरक्षण खत्म करो' गैंग का अड्डा बता दिया. लोकसभा चुनाव के 5 चरणों की वोटिंग अभी बाकी है. इस बीच आरक्षण के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. विपक्षी दल जहां आरोप लगा रहे हैं कि NDA की सरकार बनने पर आरक्षण खत्म हो जाएगा. वहीं, अब पीएम मोदी ने OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

08:21 AM

Loksabha Chunav Live: राहुल गांधी पर अमित शाह का निशाना

कांग्रेस आरक्षण को लेकर BJP पर हमलावर है तो वहीं BJP, कांग्रेस के 'न्याय पत्र' को लेकर जुबानी हमले कर रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी निराधार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जब तक बीजेपी राजनीति में है SC-ST और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कुछ नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है.

07:59 AM

Lok Sabha Chunav Live: चुनाव आयोग के नोटिस को जवाब देंगे BJP-कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों को लेकर जारी नोटिस का जवाब दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं की पार्टियों को नोटिस जारी कर जवाबा मांगा था. चुनावी सभाओं में अलग-अलग भाषणों को लेकर चुनाव आयोग ने 25 अप्रैल को नोटिस जारी किया था. पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषणों को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 के सेक्शन 77 के तहत नोटिस भेजा गया था. ये पहली बार है जब आयोग ने स्टार प्रचारक की जगह पार्टी अध्यक्षों को नोटिस जारी किया है. EC के नोटिस का जवाब दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को सुबह 11 बजे तक दाखिल करना होगा.

07:41 AM

Lok Sabha chunav 2024 live: लखनऊ में राजनाथ सिंह का नामांकन

लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आज नॉमिनेशन करेंगे. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी. सुबह 10 बजे लखनऊ में बीजेपी ऑफिस से रोड शो शुरू होगा. दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह नामांकन करेंगे.

Trending news