एक ही टाइम में कई सिगरेट पी जाते थे शाहरुख खान, सालों बाद को-एक्टर ने किया खुलासा

Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर प्रदीप रावत ने राकेश रोशन की फिल्म 'कोयला' में अभिनय किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. प्रदीप रावत ने अब सालों बाद फिल्म से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया है जो शाहरुख खान से जुड़ा हुआ है.   

Written by - Anu Singh | Last Updated : May 20, 2024, 07:58 PM IST
    • प्रदीप ने की शाह रुख की तारीफ
    • शाहरुख खान की स्मोकिंग पर कही ये बात
एक ही टाइम में कई सिगरेट पी जाते थे शाहरुख खान, सालों बाद को-एक्टर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: Shahrukh Khan: बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों, फिटनेस और लाइफस्टाइल के अलावा आदों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. कुछ कलाकार अपनी अच्छी और बुरी दोनों आदतों की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. बॉलीवुड के कई सितारों को स्मोकिंग की गंदी आती है. उनमें से एक बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी हैं. शाहरुख खान अपनी स्मोकिंग को लेकर कर सुर्खियों में रहे हैं. अब एक एक्टर ने खुलासा किया है कि किंग खान को एक समय स्मोंकिग की ऐसी आदत थी कि वह हर थोड़ी में देर में सिगरेट पीते रहते थे. यह खुलासा एक्टर प्रदीप रावत ने किया है. 

एक ही टाइम में कई सिगरेट पी जाते एक्टर

प्रदीप रावत ने शाहरुख खान के साथ फिल्म कोयला में काम किया था. यह फिल्म साल 1997 में आई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान कई सिगरेट पीते थे. प्रदीप रावत ने कहा है कि किंग खान सच में चैन स्मोकर हैं. प्रदीप ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में कई बातों का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'शूटिंग के दौरान मैं शाहरुख के करीब नहीं था, लेकिन वह हमेशा अच्छे व्यवहार वाले और एक अद्भुत इंसान हैं. एक बात मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने किसी एक्टर को इतनी स्मोकिंग करते नहीं देखा जितनी वह किया करते थे. वह एक सिगरेट सुलगाता, उसके बाद दूसरी और फिर तीसरी सुलगा लेते थे. वह सच में एक चेन स्मोकर थे. बहरहाल, फिल्म के प्रति उनका समर्पण निर्विवाद था.'

रोज होती थी पार्टी

प्रदीप ने कोयला के सेट पर ऋतिक रोशन के बारे में भी बताया, क्योंकि वह फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने कहा, 'ऋतिक रोशन कोयला में सहायक निर्देशक थे. मुझे याद है कि ऋतिक शाम जॉनी लीवर को स्क्रिप्ट देने आते थे. राकेश जी बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं और किसी भी फिल्म की शूटिंग की कोई शाम बिना पार्टी के नहीं गुजरती है. वह सबको बुलाते थे और खाना वगैरह सब होता था. वह हर किसी का दरवाजा खटखटाते था और हर किसी को बुलाता था.

ये भी पढ़ें- Indian 2 Poster: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कमल हासन ने जारी किया 'हिंदुस्तानी 2' का पोस्टर, एक्टर ने की ये अपील

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़