युवराज सिंह से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने 6 गेंद पर लगाए थे 6 छक्के, विराट से रहा है कनेक्शन

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे.

साल 2007

19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-वर्ल्ड कप के मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे.

युवराज सिंह

भले ही युवराज सिंह इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट में 6 बॉल में 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे लेकिन उनसे काफी समय पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास मैच में ये कारनामा किया था.

इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाए थे छक्के

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

साल 1985

रवि शास्त्री ने पहली बार 6 गेंदों में 5 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

बड़ौदा के खिलाफ था मैच

साल 1985 में बड़ौदा के खिलाफ बॉम्बे के लिए खेलते हुए शास्त्री ने बाएं हाथ के स्पिनर तिलक राज को एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

रवि शास्त्री उपलब्धि

रवि शास्त्री 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं.

विराट कोहली से कनेक्शन

रवि शास्त्री 2017- 2021 तक टीम इंडिया के मुख्य कोच रह चुके हैं. विराट कोहली शास्त्री की कोचिंग के दौरान भारतीय टीम के कमान संभाल चुके हैं.

टेस्ट रेकिंग

रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान भारत टेस्ट रेकिंग में नंबर 1 पर बना हुआ था.