ये थी भारत की सबसे खूबसूरत राजपूत रानियां, एक झलक देखने के लिए पागल रहते थे बादशाह

रानी जोधाबाई

कहा जाता है कि रानी जोधाबाई बेहद खूबसूरत थी. एक बार उन्हें किसी ने घूर का देख लिया था तो अकबर ने कड़ी सजा दी थी.

राजपूत राजकुमारी थीं

जोधाबाई राजपूताना थीं वह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कुशलता के लिए भी जानी जाती थीं.

रानी पद्मावत

राजा रतनसिंह की पत्नी पद्मावती बेहद खूबसूरत थी. रानी की एक झलक देखने के लिए अलाउद्दीन खिलजी पागल थे. रानी ने युद्ध में पति की वीरगति प्राप्त होने पर खुद को जौहर कर लिया.

रानी कर्णावती

रानी कर्णावती बेहद खूबसूरत थी. उन्हें कर्मावती के नाम से भी जाना जाता है.

रानी ने किया था जौहर

रानी कर्णावती ने चितौड़ को बचाने के लिए लड़ाई की थी लेकिन जब हार दिखाई दी तो खुद को जौहर कर लिया.

रानी रत्नावती

राजा छत्तर सिंह की पत्नी रत्नावती बेहद खूबसूरत थी. वह तंत्र-मंत्र की काफी जानकार थी.

रानी रूपमती

रानी रूपमती बेहद खूबसूरत थी. खबरों के अनुसार वह किसान की बेटी थी.

रानी लक्ष्मीबाई

रानी लक्ष्मीबाई अपनी खूबसूरती और साहस के लिए जानी जाती थी. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म मराठी परिवार में हुआ था.

मनु

रानी लक्ष्मीबाई को प्यार से मुन बोला जाता था, साल 29 साल की उम्र में अंग्रेजों से युद्ध किया और वीरगति को प्राप्त हुई.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.