महाभारत के युद्ध में कौरवों के साथ थे रावण के ससुर, फिर पांडवों के लिए क्यों बनवाया महल

अनेक किस्से

महाभारत के ऐसे अनेक किस्से हैं जिन्हें आज भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं.

महल का निर्माण

महाभारत में रांव के ससुर का जिक्र भी है. उन्होंने पांडवों के लिए महल का निर्माण करवाया था.

दानव राज

रावण के ससुर का नाम मय था, उन्हें दानव राज के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने द्वापर युग तक अपना जीवन जिया था.

मंदोदरी का विवाह

वे अपनी पुत्री मंदोदरी का विवाह किसी परमवीर दांव से करना चाहते थे.

रावण की शक्ति

लेकिन मनवांछित वर न मिला. फिर उन्होंने रावण की शक्ति को देखते हुए वहीं अपनी पुत्री का विवाह कर दिया.

गलती का एहसास

लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला कि रावण पापी है, तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ.

सूर्य भगवान की तपस्या

फिर दानव राज ने सूर्य भगवान की तपस्या की. उनसे आगे का मार्ग पूछा. सूर्य देव ने प्राश्चित के लिए द्वापर में पांडवों की सहायता के लिए कहा.

कृष्ण की कृपा

महाभारत के युद्ध में दानव राज की सेना दुर्योधन के साथ थी. फिर भी उन्होंने पांडवों के लिए सुरक्षा महल का निर्माण किया. इससे उन्हें कृष्ण की कृपा प्राप्त हुई

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.