गर्मियों में पीले पड़ने लगते हैं मनी प्लांट के पत्ते, इस तरह देखभाल करने से कुछ ही दिन में होगा हरा-भरा

मनी प्लांट

मनी प्लांट एक बेहद फायदेमंद इंडोर प्लांट है. वास्तु के लिहाज से भी इस पेड़ को काफी शुभ माना गया है.

सनलाइट

मनी प्लांट्स को अच्छे ग्रोथ के लिए सीमित सनलाइट की जरूरत होती है. उन्हें न तो कम और न ही ज्यादा धूप की जरूरत होती है.

पीले पत्ते

कई बार गर्मियों में इसकी अच्छे से देखभाल न करने से ये सूखकर पीले पड़ जाते हैं.

टिप्स

गर्मियों में मनी प्लांट को अच्छी देखभाल की जरूरत होती है. ऐसे में आप इन टिप्स से इसकी सही से केयर कर सकते हैं.

पानी बदलें

अगर आपने गमले में मनी प्लांट लगाया है तो इसके निकलने की व्यवस्था भी करके रखें, नहीं तो मनी प्लांट में फंगस लगेगा या उसकी जड़ें गलने लगेंगी.

ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?

गर्मियों में मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप उसकी मिट्टी में विटामिन E और विटामिन C मिला सकते हैं. ये दवाएं खाद का काम करती हैं.

पीले पत्तों को कैसे ठीक करें?

मनी प्लांट के पीले पत्तों को ताजे बनाने के लिए आप एक बोतल में पानी, नारियल तेल, ऑलिव ऑयल और सरसों के तेल का स्प्रे बनाकर छिड़क सकते हैं.

पोटेशयम

इसके अलावा आप मनी प्लांट के पत्तों का पीलापन हटाने के लिए उसकी मिट्टी में थोड़ा सा पोटेशियम भी मिला सकते हैं.

तापमान

मनी प्लांट को हमेशा 15-24 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर ही रखें. इससे इसकी ग्रोथ अच्छी होगी.

सूखी टहनी

मनी प्लांट की अगर कोई टहनी सूख गई है तो इसे काटकर अलग कर दें. इससे भी पेड़ की ग्रोथ पर दिक्कत होती है.