सबसे ताकतवर शाकाहारी जानवर, शेर से भी ले सकते हैं पंगा

आमतौर पर मांसाहारी जानवर ताकवर और खतरनाक माने जाते हैं, जिनमें बाघ और शेर शामिल हैं

वहीं शाकाहारी जानवरों को अक्सर मासूम और बेचारा समझा जाता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है

शाकाहारी जानवर जंगल के घास और पेड़ पौधे खाकर जिंदा रहते हैं, इसी के जरिए उनको भरपूर ताकत मिलती है

पावरफुल हर्बीवोर्स

आइए जानते हैं कि शाकाहार के बावजूद वो कौन-कौन से जानवर हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर माने जाते हैं

हिप्पोपोटामस

इसे 'दरियाई घोड़ा' भी कहा जाता है, जो वैसे तो शांत दिखता है, लेकिन गुस्से में पूरी ताकत से हमला करता है

राइनोसेरॉस

इसे गैंडा भी कहा जाता है जो 2,500 से 3,200 किलो तक का हो सकता है, ये बेहतर ताकतवर माना जाता है

केप बफैलो

इसे अफ्रीकी भैंस भी कहा जाता है तो ताकत के मामले में कई जानवरों को मात देता है, ये अपनी सींघ से वार करने के लिए मशहूर है

अमेरिकन बाइसन

ये शाकाहारी जानवर उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है, इसकी हाइट 6 फीट होती है और ये 35 मील प्रति घंटे की गति से दौड़ सकता है

अफ्रीकी हाथी

अफ्रीकन एलिफेंट दुनिया के सबसे बड़े लैंड एनिमल हैं, ये 7 टन तक के हो सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story