सुकन्‍या समृद्ध‍ि या PPF, क‍िसमें इनवेस्‍टमेंट से ज्‍यादा फायदेमंद?

सेव‍िंग स्‍कीम

सुकन्या समृद्ध‍ि योजना (SSY) और पब्‍ल‍िक प्रॉव‍िडेंट फंड (PPF) दोनों ही सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली बचत योजनाएं हैं.

मैच्‍योर‍िटी पीर‍ियड

सुकन्या समृद्ध‍ि के तहत मैच्‍योर‍िटी पीर‍ियड 21 साल है, जबक‍ि पीपीएफ (PPF) अकाउंट का मैच्‍योर‍िटी टाइम 15 साल है.

म‍िन‍िमम इनवेस्‍टमेंट

पीपीएफ में आपको एक व‍ित्‍तीय वर्ष में कम से कम 500 रुपये का न‍िवेश करना जरूरी होता है. इसके अलावा सुकन्या समृद्ध‍ि के ल‍िए यह ल‍िम‍िट 250 रुपये है.

कब खोले अकाउंट?

बच्‍चे का पीपीएफ अकाउंट 15 साल की उम्र में और सुकन्या समृद्ध‍ि ब‍िट‍िया के जन्‍म से 10 साल की उम्र तक खोल सकते हैं.

न‍िवेश की सीमा

सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली दोनों ही योजनाओं में अध‍िकतम डेढ़ लाख तक का सालाना न‍िवेश कर सकते हैं.

ब्‍याज दर

पीपीएफ पर सालाना 7.1 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलता है. वहीं, सुकन्या समृद्ध‍ि योजना की ब्‍याज दर 8.2 प्रत‍िशत है.

80सी के तहत छूट

दोनों में ही न‍िवेश करने पर 80सी (80 C) के तहत डेढ़ लाख तक का टैक्‍स बेन‍िफ‍िट म‍िलता है.

लोन की सुव‍िधा

पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर आप लोन ले सकते हैं. लेक‍िन सुकन्या समृद्ध‍ि योजना के न‍िवेश पर ऐसा नहीं है.

कब न‍िकाल सकते हैं पैसा?

PPF में प्रीमैच्योर टर्मिनेशन 5 साल के बाद है, जबक‍ि सुकन्या समृद्ध‍ि योजना में यह काम आप 18 साल के बाद कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story