Ajmer News: ब्यावर में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन, महिला कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2147579

Ajmer News: ब्यावर में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन, महिला कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Beawar News: राजस्थान के ब्यावर जिले की नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

 

Beawar Women's Day Program Zee Rajasthan

Rajasthan News: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को ब्यावर नगर परिषद प्रशासन की ओर से परिषद सभागार में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक शंकर सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. परिषद सभापति नरेश कनोजिया, आयुक्त श्रवणराम चौधरी तथा अधिशाषी अभियंता सुनील यादव की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में मातृशक्ति तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. 

प्रशस्ति पत्र देकर महिला कर्मचारियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में स्वच्छता में महिलाओं की भागीदारी एवं नेतृत्व को बढ़ाने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं को जूट के थैले वितरित किए गए. साथ ही मंत्रालयिक महिला कर्मचारी, महिला सफाई कर्मचारी, आईआरजीवाई महिला कर्मचारियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.  कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 12 महिला लाभार्थियों को 30 हजार एवं 9 महिला लाभार्थियों को 60 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया. 

कार्यक्रम में बडी संख्या में मातृशक्ति तथा जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग 
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान  उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया, पार्षद श्रीमती प्रिती शर्मा, श्रीमती मुन्नी देवी गहलोत, श्रीमती सुनिता भाटी, श्रीमती पिंकी कुमावत, रेखा कुमावत, नीरू चौहान, ललिता सिंगारिया, कमला दगदी, मंगत सिंह मोनू, शंकर यादव, कनिष्ठ अभियन्ता अंजुम अली अंसारी, कपिल गौरा, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम हरिराम लक्खन, कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र सैन, सुरेश काठात, अब्दुल सलीम तथा सामुदायिक संगठक प्रहलाद सिंह रावत सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे. 

रिपोर्टर- दिलीप चौहान

ये भी पढ़ें- विकसित भारत की नींव रखने के लिए अगले पांच साल महत्‍वपूर्ण- केंद्रीय मंत्री शेखावत

Trending news