ICAR IARI Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में जॉब पाने का शानदार मौका, इन पदों पर मांगे आवेदन
Advertisement
trendingNow12225732

ICAR IARI Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में जॉब पाने का शानदार मौका, इन पदों पर मांगे आवेदन

ICAR IARI Jobs 2024: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सीनियर रिसर्च फेलो, यंग प्रोफेशनल के लिए भर्ती निकली हैं अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं, तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर दें. आवेदन से पहले नीचे दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

ICAR IARI Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में जॉब पाने का शानदार मौका, इन पदों पर मांगे आवेदन

ICAR IARI Recruitment 2024: आईसीएआर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR IARI) में वैकेंसी निकली है. आईसीएआर आईएआरआई ने रिसर्च एसोसिएट (RA), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और यंग प्रोफेशनल II (YP) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है तो सरकारी नौकरी पाने का ये शानदार मौका हो सकता है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iari.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की लास्ट डेट
आईसीएआर आईएआरआई में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12 मई 2024 तक का समय है. 

इन पदों पर होगी भर्तियां
आईसीएआर आईएआरआई इस भर्ती के जरिए कुल 15 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां करने जा रहा है. इनमें रिसर्च एसोसिएट (RA) के 4 पद, सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के 6 पद, यंग प्रोफेशनल II आईटी का 1 पद और यंग प्रोफेशनल II (YP) के 4 पद शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- TN TRB Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने लास्ट डेट आगे बढ़ी, 4000 पदों पर होनी हैं भर्तियां

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री होनी जरूरी है.
सीनियर रिसर्च फेलो के लिए आवेदकों के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
यंग प्रोफेशनल II के लिए किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा
रिसर्च एसोसिएट - 40 से 45 साल
सीनियर रिसर्च फेलो - 35 से 40 साल
यंग प्रोफेशनल II - 21 से 45 साल

ये भी पढ़ें- Success Story: नौकरी में नहीं मिला सुकुन; जॉब छोड़ दिए UPSC के 5 अटैम्प्ट, आखिर राम्या बन ही गईं IAS ऑफिसर

 

इतनी मिलेगी सैलरी
रिसर्च एसोसिएट पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने सैलरी के तौर पर 54,000 रुपये मिलेगा.
सीनियर रिसर्च फेलो के लिए चयनित उम्मीदवारों को महीने के 35,000 रुपये दिए जाएंगे. 
यंग प्रोफेशनल II लिए सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के रूप में 42,000 रुपये महीने के मिलेंगे. 

Trending news