JEE Advanced 2024: IIT में एडमिशन के लिए रेस शुरू, बेहद टफ होगा कॉम्पिटिशन, कटऑफ में हुआ बड़ा इजाफा
Advertisement
trendingNow12225516

JEE Advanced 2024: IIT में एडमिशन के लिए रेस शुरू, बेहद टफ होगा कॉम्पिटिशन, कटऑफ में हुआ बड़ा इजाफा

IIT JEE 2024: जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम में कॉम्पीटिशन इस बार और भी टफ होने वाला है. इस बार 100 परसेंटाइल पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी सबसे ज्यादा है. देखिए जेईई एडवांस्ड 2024 कटऑफ डिटेल...

JEE Advanced 2024: IIT में एडमिशन के लिए रेस शुरू, बेहद टफ होगा कॉम्पिटिशन, कटऑफ में हुआ बड़ा इजाफा

IIT JEE Advanced 2024 Cut Off: अब आईआईटी में एडमिशन के लिए रेस शुरू हो गई है. आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा. जेईई मेन्स 2024 का रिजल्ट आने के बाद इसमें क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स कड़ी तैयारी में जुट गए हैं. इस साल सभी कैटेगरी के कटऑफ नंबरों में बहुत बढ़ोतरी हुई है. पिछले पांच साल के हिसाब से देखा जाए तो इस साल जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए सबसे ज्यादा क्वॉलिफाइंग पर्सेंटाइल है. यहां जानिए कितना है कटऑफ नंबर और आईआईटी और एनआईटी में सीटों की संख्या...

क्वॉलिफाइंग मार्क्स
आईआईटी जेईई कटऑफ पर्सेंटाइल पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है. जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ नंबर 90.77 पर्सेंटाइल से बढ़कर 2024 में 93.2 हो गया, जिन कैंडिडेट्स ने 93.2 से 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, वो ही परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. 

5 साल का जेईई एडवांस्ड कटऑफ डिटेल
जेईई एडवांस्ड के लिए क्वॉलीफाइंग पर्सेंटाइल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बार कॉम्पिटिशन इसलिए टफ होगा, क्योंकि 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है और हाई स्कोर करने वालों की संख्या भी ज्यादा हैं. साल 2022 में जनरल के लिए कटऑफ 88.41, साल 2021 में 88.8, साल 2022 में 88.4 और साल 2020 में 90.3 पर्सेंटाइल था, जिसमें साल 2023 में इजाफा होकर 90.77 हो गया था. इस साल कटऑफ बढ़कर 93.23 पर्सेंटाइल हो गया.

इस बार रिजर्व कैटेगरी का भी कटऑफ बहुत हाई गया है. जनरल ईडब्ल्यूएस के लिए यह 81.32 पर्सेंटाइल है, जो साल 2023 में 75.6, साल 2022 में 63.1 पर्सेंटाइल था. इस बार ओबीसी कैटेगरी का कटऑफ 79.67 है, यह पिछले साल 73.6 और सल 2022 में 68 पर्सेंटाइल था. 

महत्वपूर्ण तारीखें
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 मई 2024 तक कर सकते हैं. 
रजिस्ट्रेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 10 मई निर्धारित की गई है.  
वहीं, जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए एडमिट कार्ड 17 मई से जारी कर दिए जाएंगे. 

JEE Advanced 2024 परीक्षा
इस बार आईआईटी मद्रास इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. परीक्षा 26 मई 2024 को होगी. पेपर 1 पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इसके बाद पेपर 2 के लिए दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक आयोजित की जाएगी.  

आईआईटी और एनआईटी में टोटल सीटें
आईआईटी में एडमिशन के लिए हर साल 2.5 लाख स्टूडेंट्स ही जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दे सकते हैं. इस समय देश के 23 आईआईटी में करीब 17, 385 और 32 एनआईटी में 23,954 सीटें हैं. ऐसे में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चों को दूसरे विकल्पों के बारे में भी सोचना चाहिए. आईआईटी के अलावा देश में दूसरे ऑप्शंस और अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों की कमी नहीं है. 

Trending news