Daily Current Affairs: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये सवाल, कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो कर लें नोट
Advertisement
trendingNow12225605

Daily Current Affairs: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये सवाल, कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो कर लें नोट

Current Affairs: सभी को देश-विदेश में होने वाले मुद्दों से अप-टू-डेट रहना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपके लिए डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. आप इन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं. 

Daily Current Affairs: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये सवाल, कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी तो कर लें नोट

Daily Current Affairs: कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करते समय करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत जरूरी है. किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए जीके और करेंट अफेयर्स स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. यहां दिए गए सवाल आपके काम से साबित हो सकते हैं...

सवाल- वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जारी वर्ल्ड ट्रेड आउटलुक एंड स्टैटिस्टिक्स पर एक रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत डिजिटल तौर पर अलॉट सर्विस का कौन सा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन गया?
तीसरा
दूसरा
चौथा
पहला
जवाब- चौथे नंबर का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बना. 

सवाल - हाल ही में आर्मी की त्रि-शक्ति कोर ने किस राज्य में 17,000 फीट के सुपर हाई-एल्टीट्यूड एरिया में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल फायरिंग पर ट्रेनिंग प्रैक्टिस आयोजित की?
सिक्किम
असम
बिहार
ओडिशा
जवाब- सिक्किम कोर ने आयोजित की थी. 

सवाल - QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 79.1 के ओवलऑल स्कोर के साथ IIT बॉम्बे इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी फील्ड में किस पायदान पर है?
40वें
45वें
50वें
55वें
जवाब- QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी फील्ड में IIT बॉम्बे 45वें नंबर पर है. 

सवाल - भारतीय सेना को किस देश से 24 इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) और 100 मिसाइलों का पहला बैच प्राप्त हुआ है?
चीन
रूस
जापान
अमेरिका
जवाब- रूस

सवाल - भारत और उज्बेकिस्तान के बीच 15-28 अप्रैल 2024 के दौरान होने वाली एक्सरसाइज का क्या नाम है?
सूर्य किरण
हैंड इन हैंड
संप्रति
DUSTLIK
जवाब- DUSTLIK

सवाल - रक्षा मंत्रालय ने 8 अप्रैल 2024 को कहां पहले त्रि-सेवा सम्मेलन 'परिवर्तन चिंतन' का आयोजन किया?
नई दिल्ली
मुंबई
चेन्नई
कलकत्ता
जवाब- नई दिल्ली

सवाल - चंद्रयान-3 की उपलब्धि पर इसकी टीम को स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए कौन से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
एलन डी. एमिल मेमोरियल अवार्ड
आर्यभट्ट अवॉर्ड
डिर्क ब्रौवर अवॉर्ड
जॉन एल 'जैक' स्विगर्ट जूनियर अवॉर्ड
जवाब- जॉन एल 'जैक' स्विगर्ट जूनियर अवॉर्ड

सवाल - टाटा संस की सहायक कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने देश की पहली मिलिट्री ग्रेड जियोस्पर्टिकल सेटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, उसका नाम क्या है?
TSAT-1
TSAT-1A
TSAT-A
TSAT-01
जवाब- TSAT-1A

सवाल - ASEAN देशों की चल रही विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में इंडियन कोस्ट गार्ड का पॉल्यूशन कंट्रोल व्हीकल 'समुद्र पहरेदार' कहां तक पहुंचा?
मलेशिया
ब्रुनेई
इंडोनेशिया
थाईलैंड
जवाब- ब्रुनेई

Trending news