पेस्टिसाइड म‍िलाने के आरोप पर MDH ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा-आरोप न‍िराधार, ऐसा कोई सुबूत नहीं
Advertisement
trendingNow12225367

पेस्टिसाइड म‍िलाने के आरोप पर MDH ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा-आरोप न‍िराधार, ऐसा कोई सुबूत नहीं

हांगकांग और सिंगापुर की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि कई मसालों में कार्सिनोजेनिक (कैंसर पैदा करने वाला) पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड पाया है.

पेस्टिसाइड म‍िलाने के आरोप पर MDH ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा-आरोप न‍िराधार, ऐसा कोई सुबूत नहीं

MDH Spices: भारतीय मसाला कंपनी एमडीएच (MDH) के मसालों में म‍िलावट की बात सामने आने के बाद कंपनी की तरफ से बयान जारी क‍िया गया है. एमडीएच (MDH) की तरफ इस बात से इनकार किया गया क‍ि उसके मसालों में कैंसर को बढ़ावा देने वाले कीटनाशक हैं. कंपनी का कहना है कि ये आरोप 'बेबुनियाद, गलत और बिना किसी सबूत के लगाए गए हैं.' कंपनी का यह बयान हांगकांग और सिंगापुर में दोनों भारतीय मसाला ब्रांड्स, MDH और Everest को अपने देशों में प्रतिबंधित करने के कुछ दिनों बाद आया है.

MDH पर लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं

हांगकांग और सिंगापुर की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि कई मसालों में कार्सिनोजेनिक (कैंसर पैदा करने वाला) पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड पाया है. एमडीएच की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि 'हमारे मसालों में ईथिलीन ऑक्साइड पाए जाने का आरोप गलत है और इसके कोई सबूत नहीं हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'इस बारे में सिंगापुर या हांगकांग के अधिकारियों का MDH से क‍िसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हुआ है. इससे यह साफ है कि MDH के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और इनका कोई ठोस सबूत नहीं है.

हाई लेवल पेस्टिसाइड म‍िलाने का आरोप लगाया
MDH ने ग्राहकों को भरोसा द‍िलाया क‍ि उनके सभी मसाले सुरक्षित और हाई क्‍वाल‍िटी के हैं. उन्होंने कहा, 'हम अपने खरीदारों और ग्राहकों को व‍िश्‍वास दिलाते हैं कि हम अपने मसालों को रखने, पीसने या पैक करने की किसी भी प्रक्रिया में कभी भी एथिलीन ऑक्साइड (ईटीओ) का इस्तेमाल नहीं करते हैं. हम भारत और विदेशों दोनों जगह सेफ्टी स्‍टैंडर्ड को फॉलो करते हैं. इससे पहले एमडीएच (MDH), एवरेस्ट (Everest) के क्‍वाल‍िटी चेक में फेल होने के बाद सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में इन कंपनियों के मसालों में हाई लेवल पेस्टिसाइड का आरोप लगा है.

एथिलीन ऑक्साइड पाए जाने का आरोप
दोनों कंपनियों के मसालों में एथिलीन ऑक्साइड नाम के कीटनाशक पाए जाने की बात कही गई. इन आरोपों के सामने आने के बाद दोनों कंपन‍ियों के मसालों की सेल पर हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में रोक लगा दी गई है. दूसरी तरफ भारत सरकार की तरफ से भी क्‍वाल‍िटी स्टैंडर्ड जांच की बात कही गई है. मुश्किल तब और बढ़ गई जब अमेरिका में भी इन दोनों ब्रांड को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में लगे बैन के बाद अमेरिका ने भी सख्ती दिखाई है.

USFDA ने भी जानकारी जुटानी शुरू की
अमेरिकी फूड सेफ्टी विभाग (USFDA) ने हांगकांग और सिंगापुर में बैन लगने के बाद एमडीएच और एवरेस्ट के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. अमेरिकी फूड सेफ्टी एजेंजी एफडीए इन दोनों ब्रांड के प्रोडक्ट्स को लेकर अलर्ट मिले है, जिसके बाद वो अतिरिक्त जानकारी जुटा रहा है. इसके बाद वो कुछ फैसला लेगा.

इन मसालों पर लगा बैन
हॉन्गकॉन्ग में एडीएच के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स पाउडर और करी पाउडर मिक्स्ड मसाला के अलावा सिंगापुर में एवरेस्ट के फिश करी मसाला पाउडर में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा पाई गई है.  इस केमिकल के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा बढ़ता है. दोनों देशों ने इन मसालों को अपने यहां प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं उसकी सेल पर भी रोक लगा दिया है.

TAGS

Trending news