Health Quiz

इस हेल्थ क्विज़ में हम आपसे सेहत से जुड़े पांच सवाल पूछेंगे और अगली स्लाइड में उसके जवाब होंगे. तो आइये जानते हैं.

सवाल- 1

किस विटामिन की कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं?

जवाब-1

विटामिन-डी

सवाल -2

किस विटामिन की कमी से एनीमिया का खतरा हो जाता है.

जवाब-2

विटामिन बी12

सवाल-3

कौनसा न्यूट्रीएंट मासपेशियों को मजबूत करता है?

जवाब-3

प्रोटीन: प्रोटीन को बिल्डिंग ब्लॉक ऑफ मसल्स भी कहा जाता है.

सवाल-4

कौनसा न्यूट्रीएंट शरीर में हार्मोन लेवल को बैलेंस करता है

जवाब-4

फैट: फैट हमारे शरीर में हार्मोन लेवल को बैलेंस रखने का काम करता है.

सवाल-5

कौनसा न्यूट्रिएंट खून बनाने में मदद करता है

जवाब-5

आयरन: आयरन के बेहतरीन स्रोत, अनार, गाजर, चुकंदर और पालक

VIEW ALL

Read Next Story