Ramadan 2024: इन 13 कामों को करने से नहीं टूटता रोजा; मुसलमान दूर कर लें कंफ्यूजन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2154089

Ramadan 2024: इन 13 कामों को करने से नहीं टूटता रोजा; मुसलमान दूर कर लें कंफ्यूजन

Ramadan 2024: इस बात पर अक्सर लोग बहस करते हैं कि किन चीजों से रोजा टूट जाता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिनसे रोजा नहीं टूटता है.

Ramadan 2024: इन 13 कामों को करने से नहीं टूटता रोजा; मुसलमान दूर कर लें कंफ्यूजन

Ramadan 2024: रमजान का पाक महीना चल रहा है. लोग सहरी और इफ्तार का एहतमाम कर रहे हैं. इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर अपनी रहमत नाजिल करता है. इन दिनों अगर कोई शख्स एक नेकी करता है तो अल्लाह उसके नाम 70 नेकियां लिखता है. दुनियाभर के मुसलमान रमजान के महीने में रोजा रहते हैं. आज भारत में रमजान का दूसरा दिन है. ऐसे में बहुत से लोगों को यह कंफ्यूजन रहती है कि किन चीजों से रोजा टूट जाता है. हैदराबाद के मौलाना मुजम्मिल अहमद सिद्दीकी बताते हैं कि किन चीजों से रोजा नहीं टूटता.

जिन चीजों से रोजा नहीं टीटता
1. अगर रोजेदार भूलकर कुछ खा पी ले तो रोजा नहीं टूटता.
2. दिन में सुर्मा लगाना, तेल लगाना और खुशबू सूंघने से रोजा नहीं टूटता. 
3. हलक के अंदर मक्खी, मच्छर या गर्द गुबार चला गया तो रोजा नहीं टूटा.
4. थूक या लार निगलने से रोजा नहीं टूटता, चाहे जितना हो.
5. अगर नाक सुड़क लिया और हलक में चली गई तो रोजा नहीं टूटेगा.
6. अगर अपने आप मुंह भर कै हो गई तो रोजा नहीं टूटेगा. 
7. जबान से कुछ चख कर थूक देने से रोजा नहीं टूटता.

यह भी पढ़ें: Ramazan Special: इन चीजों से टूट जाता है रोजा; आंख, कान और जबान पर भी रखें काबू

8. मर्द ने पेशाब करने की जगह पर अगर दवा या तेल डाला तो रोजा नहीं टूटेगा.
9. रात को नहाने की जरूरत हुई, मगर गुस्ल नहीं किया फिर दिन के वक्त नहाया तो रोजा नहीं टूटेगा.
10. मर्द औरत का साथ लेटना, एक दूसरे को हाथ लगाना, प्यार कर लेने से रोजा नहीं टूटता. 
11. दिन के वक्त सो गए और ऐसा ख्वाब देखा कि नहाने की जरूरत हो तो रोजा नहीं टूटेगा. 

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

 

Trending news