PAK vs NZ Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करने वाले हैं 3rd ODI में कमाल; जानें टीम और पिच रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1678641

PAK vs NZ Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करने वाले हैं 3rd ODI में कमाल; जानें टीम और पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा ओडीआई खेला जाना है. ये मैच आज यानी बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान ने शुरूआत के दो मैच जीत लिए हैं. अगर ऐसे में टीम ये मैच हारती भी है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी.

PAK vs NZ Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करने वाले हैं 3rd ODI में कमाल; जानें टीम और पिच रिपोर्ट

PAK vs NZ Dream11 Prediction: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा ओडीआई खेला जाना है. ये मैच आज यानी बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान ने शुरूआत के दो मैच जीत लिए हैं. अगर ऐसे में टीम ये मैच हारती भी है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. बता दें ये मैच आज 4 बजे शुरू होगा. इससे पहले हम आपको पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11(PAK vs NZ Dream11 Team) टीम और पिच रिपोर्ट (Pak vs NZ Pitch Report) की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन (PAK vs NZ Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- टॉम लाथम (Tom Latham)
बैटर- बाबर आजम (Babar Azam), फखर जमान (Fakhar Zaman), इमामुल हक (Imam-Ul-Haq), चाड बोवेस (Chad Bowes), विल यंग (Will Young), डीजे मिशेल (DJ Mitchell),
ऑलराउंडर- जेम्स नीशम (James Neesham)
बॉलर- हारिस रऊफ (Haris Rauf), नसीम शाह (Naseem Shah), माट हेनरी (Mat Henry).

कप्तान- फखर जमान (Fakhar Zaman)

उपकप्तान- डीजे मिशेल (DJ Mitchell)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट (Pak vs NZ Pitch Report)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम (Karachi National Stadium Match Report) में हो रहा है. ये पिच बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. ऐसें में आज एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. पिछले पांच ओडीआई का एवरेज स्कोर 280 रन रहा है.

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (Pakistan Playing 11)

इमाम-उल-हक, फखर ज़मान, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (wk), शादाब खान, शाहीन अफरीदी, आगा सलमान, हारिस सोहेल, मोहम्मद नवाज़, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 (New Zealand Playing 11)

चाड बोवेस, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र / हेनरी शिपले, टॉम लैथम (c&wk), जेम्स नीशम, टॉम ब्लंडेल,  एडम मिल्ने, मैट हेनरी और ईश सोढ़ी.

Trending news