Meerut News: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'रामायण' के राम और सांसद उम्मीदवार अरुण गोविल ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2186225

Meerut News: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'रामायण' के राम और सांसद उम्मीदवार अरुण गोविल ?

Arun Govil Meerut Seat: अरुण गोविल ने मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नॉमिनेशन दाखिल किया. एक्टर को बीजेपी ने मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. 

Meerut News: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं 'रामायण' के राम और सांसद उम्मीदवार अरुण गोविल ?

Arun Govil Nomination:  'रामायण' सीरियल में राम का रोल अदा करने वाले एक्टर अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. मंगरवार को उन्होंने मेरठ से अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया. अरुण गोविल के पर्चा दाखिल करने के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. मेरठ संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले बीजेपी  के 72 वर्षीय उम्मीदवार अरुण चंद्र प्रकाश गोविल मर्सिडीज कार के मालिक और करोड़पति होने के साथ ही 14 लाख से ज्यादा के कर्जदार भी हैं.

वर्ष 1980 के दशक में रामानंद सागर के मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का रोल अदा करके वो हर घर में मशहूर हो गए थे. अरुण चंद्र प्रकाश गोविल (72) पुत्र चंद्र प्रकाश गोविल निवासी अंधेरी (वेस्ट) मुंबई ने अपना पर्चा दाखिल करते वक्त अपने शपथ पत्र में कई बातों का जिक्र किया है. हलफनामे के मुताबिक, अरुण गोविल ने यूपी बोर्ड के 10वीं क्लास का एग्जाम 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से और 12वीं का एग्जाम गवर्नमेंट इंटर कॉलेज सहारनपुर से पास किया था. उन्होंने साल 1972 में आगरा यूनिवर्सिटी के अधीन शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज से बीएससी(स्नातक) का एग्जाम पास किया.

अरुण गोविल ने मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नॉमिनेशन दाखिल किया. निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथपत्र के मुताबिक, अरुण गोविल का पूरा नाम अरुण चंद्र प्रकाश गोविल है. गोविल द्वारा दाखिल शपथपत्र में बताया गया है कि उनके पास नकद राशि 375000 रुपये है, जबकि पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 4,07,500 रुपये हैंय अरुण गोविल के बैंक खाते में 1,03,49,071 जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 80,43,149 रुपये हैं. उनके पास 2,82,18,828 रुपये मूल्य के अलग-अलग कंपनियों के शेयर हैं.

अरुण गोविल का एक्सिस बैंक से 14,64,028 रुपये का कार लोन चल रहा है. अरुण गोविल के पास मर्सिडीज कार (2022) है जिसका मूल्य 62,99,000 रुपये है.  इसके अलावा उनके पास 220 ग्राम सोना (कीमत-10,93,291 रुपये) है जबकि पत्नी के पास 600 ग्राम सोना(कीमत-32,89,051रुपये) है. गोविल की कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये दिखाई गई है. पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 2 करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी कुल अचल संपत्ति 5 करोड़ 67 लाख 50 हजार 200 रुपये बताई गई है और उनकी पत्नी के नाम 2 करोड़ 80 लाख नौ हजार 200 रुपये की अचल संपत्ति है. इन अचल संपत्ति में पुणे का एक प्लॉट और मुंबई के अंधेरी-वेस्ट में स्थित अमरनाथ टावर्स के दो फ्लैट शामिल हैं.

Trending news