इन कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, 27 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1921110

इन कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, 27 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा किया गया है. उनके महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है, इससे उनकी सैलरी में 27 हजार रुपये तक इजाफा हुआ है.

इन कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, 27 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के मुलाजिमों के लिए बहुत अच्छी खबर है. सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में इजाफ किया है. इसके बाद अब महंगाई भत्ता 42 फीसद से बढ़कर 46 फीसद हो गया है. इससे पहले मार्च के महीने में 4 फीसद का महंगाई भत्ता में इजाफा किया गया था. सरकार के इस अहम फैसले के बाद सरकारी मुलाजिमों की सैलरी में 27 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है.

कोरोना काल में नहीं बढ़ा भत्ता

कोरोना काल में महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद साल 2021 में महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 28 फीसद तक कर दिया गया है. इसके बाद इसी साल अक्टूबर में तीन फीसदी का इजाफा किया गया. इसके बाद अक्टूबर 2021 में फिर से इसमें 3 फीसद का इजाफा किया गया और महंगाई भत्ता 31 फीसद कर दिया गया. मार्च 2022 में 3 फीसद इजाफा किया गया. अब यह इजाफा 34 फीसद हो गया. सितंबर 2022 में महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का ऐलान हुआ. इसका डीए बढ़ाकर 38 फीसदी हो गया.

लगातार तीसरी बार 4 फीसद का इजाफा

मार्च 2023 में महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ाया गया. इसके बाद अब लगातार तीसरी बार 4 फीसद भत्ते का इजाफा हुआ. केंद्र सरकार के मुलाजिमों के लिए डीए की बढ़ोतरी होने के साथ जुलाई 2023 से आगे का एरियर भी अक्टूबर में मिलेगा. 

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news