IND vs SA 2nd Test: क्या दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हरा पाएगी टीम इंडिया? जानिए केपटाउन में कैसा रहा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2037834

IND vs SA 2nd Test: क्या दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हरा पाएगी टीम इंडिया? जानिए केपटाउन में कैसा रहा रिकॉर्ड

IND vs SA 2nd Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. ये मैच केपटाउन में होगा. जानें भारत का इस मैदान पर कैसा रिकॉर्ड रहा है.   

 

IND vs SA 2nd Test: क्या दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हरा पाएगी टीम इंडिया? जानिए केपटाउन में कैसा रहा रिकॉर्ड

India vs South Africa: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मैच में मेजबान अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब दूसरा और अंतिम मुकाबला केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा. पहले मैच में शिकस्त मिलने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं इस मैच में वापसी करने के लिए टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. 

अब टीम इस मैच में कमबैक करने के लिए हर मुमकीन कोशिश करेगी. लेकिन टीम इंडिया का केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड्स में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. भारत इस मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक एक भी रेड बॉल मैच नहीं जीता पाया है.

केपटाउन में भारत का ऐसा रहा रिकॉर्ड

यहां पर दोनों टीमों के बीच कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 मैचों में शिकस्त दी है. जबकि दो मैचें टाई हुए हैं. 

भारत अब 7वीं बार केपटाउन में प्रोटियाज का सामना करेंगे. लेकिन ये मैच भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. टीम इंडिया के पास कई अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. लेकिन फिर भी पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.     

केपटाउन में रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने केपटाउन में पहला टेस्ट मैच साल 1993 में खेला था. ये मैच ड्रॉ हो गया था. इसके बाद साल 1997 में खेले गए  दूसरे मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच साउथ अफ्रीका ने 282 से जीता था.

वहीं, साल 2007 में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त मिली. जबकि 2011 में खेला गया मुकाबला भी टाई रहा. इसके बाद साल 2018 और 2022 में भी भारतीय टीम को हार से संतोष करना पड़ा. अब एक बार फिर से दोनों टीमें भिड़ंत के लिए तैयार हैं. इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा के पास केपटाउन में इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है.

Trending news