Himachal सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, IPS और HPPS अधिकारियों के तबादले के आदेश किए जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2087343

Himachal सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, IPS और HPPS अधिकारियों के तबादले के आदेश किए जारी

हिमाचल सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने आठ IPS और 25 HPPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं.

सांकेतिक तस्वीर

समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने आठ IPS और 25 HPPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. साल 2006 बैच के IPS और IG बिमल गुप्ता को IG विजिलेंस लगाया है, वहीं 2008 बैच के IPS व DIG विजिलेंस जी शिव कुमार को DIG सीआर मंडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सरकार ने हाल ही में DIG प्रमोट की गई सोम्या सांबशिवम को प्रिंसिपल पीटीसी डरोह कांगड़ा, SP ऊना अर्जित सेन ठाकुर को SP SDRF जुन्गा शिमला, कमांडेंट जुन्गा डॉ. मोनिका को कमांडेंट धोलाकुंआ, SP क्राइम CID शिमला पदम चंद को SP हमीरपुर, SP हमीरपुर डॉ. आकृति को कमांडेंट बनगढ़ ऊना और कमांडेंट बस्सी राकेश सिंह को SP ऊना लगाया गया है.

UPDATING

WATCH LIVE TV

Trending news