Mumbai News: मुंबई में DRI ने 100 करोड़ की कोकीन के साथ दो विदेशी महिलाएं को किया गिरफ्तार!

  • Aasif Khan
  • Mar 20, 2024, 09:36 AM IST

DRI Seized Cocaine: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इंटरनेशनल ड्रग स्मगलिंग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने लगभग 9.829 किलोग्राम कोकेन जब्त किया और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. इस दौरान मामले में DRI ने इंडोनेशिया और थाईलैंड की एक-एक महिला को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भारत में कोकीन की तस्करी के उद्देश्य से अदीस अबाबा, इथियोपिया से आई थीं. देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग विडोज़