T20 World Cup: गंभीर बीमारी की चपेट में आया पाक खिलाड़ी, रातों रात अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

नसीम की पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अंतिम एकादश में जगह लगभग पक्की थी लेकिन मंगलवार देर रात स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद इस युवा खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2022, 03:44 PM IST
  • अचानक अस्पताल में भर्ती कराए गए नसीम शाह
  • डेंगू की चपेट में आने की आशंका
T20 World Cup: गंभीर बीमारी की चपेट में आया पाक खिलाड़ी, रातों रात अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है. पाक टीम को अंग्रेजों से कड़ी टक्कर मिल रही है और पाकिस्तान पर सीरीज हार ने का खतरा भी मंडरा रहा है. 

इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को गंभीर वायरल संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे वह बुधवार को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे.

अचानक अस्पताल में भर्ती कराए गए नसीम शाह

नसीम की पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अंतिम एकादश में जगह लगभग पक्की थी लेकिन मंगलवार देर रात स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद इस युवा खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वह हालांकि अब बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन सात मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में उनकी भागीदारी संदेह के घेरे में है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्हें वायरल संक्रमण के कारण अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.‘‘ 

डेंगू की चपेट में आने की आशंका

बयान के मुताबिक, ‘‘वह आज रात नहीं खेलेंगे और बाकी मैच खेलने के बारे में कोई फैसला चिकित्सा समिति की सलाह पर लिया जाएगा.’’ टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि उनकी डेंगू के लिए भी जांच हुई है और उसके नतीजे का इंतजार है. पिछले एक महीने से शहर में डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है और हर दिन हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.

नसीम ने श्रृंखला का शुरूआती मुकाबला खेला था लेकिन इसके बाद वह तीन मैच में एकादश से बाहर रहे.यह 21 साल का गेंदबाज पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा है. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें कराची में चार मैच खेलने के बाद बाकी के तीन मैचों के लिए लाहौर पहुंची है.श्रृंखला अभी 2-2 से बराबरी पर है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: अपनी सरजमीं पर भी ढेर हो जाता है भारत, अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के 'शर्मनाक' आंकड़े कर देंगे हैरान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़