PAK vs NZ, 1st ODI: फखर के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, 12 हजारी बन बाबर ने रचा इतिहास

PAK vs NZ Highlights, 1st ODI: पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों की टी20 श्रृंखला को 2-2 से ड्रॉ करने के बाद अब वनडे सीरीज में भी हार के साथ आगाज किया है. 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया जिसे पाकिस्तान की टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2023, 09:41 AM IST
  • फखर जमान ने पहले ही मैच में लगाया शतक
  • न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से हराया
PAK vs NZ, 1st ODI: फखर के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, 12 हजारी बन बाबर ने रचा इतिहास

PAK vs NZ Highlights, 1st ODI: पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों की टी20 श्रृंखला को 2-2 से ड्रॉ करने के बाद अब वनडे सीरीज में भी हार के साथ आगाज किया है. 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया जिसे पाकिस्तान की टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

फखर जमां ने लगाया 9वां शतक

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां (117) ने शानदार शतक लगाया तो वहीं पर इमाम उल हक (60), बाबर आजम (49) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 42) ने भी अहम पारियां खेल टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने ने 2 अहम विकेट चटकाए तो वहीं पर ब्लेयर टिकनर, ईश सोढी और रचिन रविंद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया.

कीवी टीम के लिए मिचेल-यंग ने खेली अद्भुत पारी

मैच में टॉस हारकर न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी जिसने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए सीनियर बल्लेबाज डैरिल मिचेल (113) ने शतक लगाया तो वहीं पर युवा ओपनर विल यंग ने भी 86 रन की पारी खेली और करियर का तीसरा शतक लगाने से चूक गये.

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, नशीम शाह और हैरिस राउफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर शादाब खान के खाते में एक विकेट आया.

रन चेज में शुरू से ही आगे रहा पाकिस्तान

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने सकारात्मक शुरुआत की और पहले विकेट के लिये फखर जमां और इमाम उल हक ने 21.2 ओवर्स में 124 रन की साझेदारी कर डाली. ईश सोढी ने इमाम उल हक को एलबीडब्लयू कर पहला झटका दिया, जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने फखर जमां के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की.

बाबर ने पूरे किये 12 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन

बाबर आजम ने 46  गेंदों का सामना कर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनं की पारी खेली, जिसके साथ अंतर्ऱाष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12 हजार रन भी पूरे कर लिये. इस दौरान बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी भी बने.

रचित रविंद्र का पहला वनडे विकेट बने फखर जमां

बाबर आजम के जाने के बाद एडम मिल्ने ने शान मसूद (1) को अच्छा सेटअप किया और 3 रन के बाद ही वापस पवेलियन भेज दिया. इस वक्त पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 74 गेंद में 72 रन की दरकार रह गई थी. फखर जमां ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा. वहीं कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने शतक पूरा होने के बाद फखर जमां को वापस पवेलियन भेजा और उन्हें अपना पहले वनडे विकेट बनाया.

आगा सलमान भी बल्ले से कुछ खास नही कर पाये लेकिन मोहम्मद रिजवान ने अंत तक पारी को संभाला और मैच जिताकर वापस लौटे. रिजवान ने 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली और मैच को 9 गेंद पहले ही अपनी टीम के लिए जीत लिया.

इसे भी पढ़ें- WTC Final: तो इस वजह से अजिंक्य रहाणे की हुई वापसी, कैसे एक फोन कॉल से कन्फर्म हुई टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.

ट्रेंडिंग न्यूज़